Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsLand Dispute in Bazpur Victim Claims Threats and Intimidation Over Plot
प्लॉट पर कब्जा करने और मारपीट का आरोप
सोमवार को कोतवाली पहंुचे वार्ड नंबर 3 आलापुर निवासी राजेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि इंदिरा कॉलोनी में उसका एक प्लॉट स्थित है।
Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 14 April 2025 06:04 PM

बाजपुर, संवाददाता। सोमवार को कोतवाली पहुंचे वार्ड नंबर 3 आलापुर निवासी राजेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि इंदिरा कॉलोनी में उसका एक प्लॉट स्थित है। आरोप लगाया कि कुछ लोगों के द्वारा उसके प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से नीव भरी जा रही है और जब इसका विरोध किया गया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज और धक्का मुक्की की। बताया कि चार आरोपियों ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि मामले में जांच के उपरांत अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।