Urgent Repair Needed for Damaged Bridge in Sakaldiha Farmers Union Warns of Protest टूटी पुलिया दे रही दुर्घटना को दावत, किसान यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsUrgent Repair Needed for Damaged Bridge in Sakaldiha Farmers Union Warns of Protest

टूटी पुलिया दे रही दुर्घटना को दावत, किसान यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी

Chandauli News - सकलडीहा के फेसुड़ा गांव में स्थित पुलिया वर्षों से क्षतिग्रस्त है, जिससे राहगीरों को चोटें आ रही हैं। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि एक महीने में पुलिया का निर्माण नहीं हुआ,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 17 May 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
टूटी पुलिया दे रही दुर्घटना को दावत, किसान यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के फेसुड़ा गांव से होकर गुजरने वाले सकलडीहा-सैयदराजा मार्ग पर बनी पुलिया वर्षों से क्षतिग्रस्त है। राहगीर आएदिन गिरकर चोटिल हो रहे है। विभाग वहां ‘सावधान पुलिया क्षतिग्रस्त है का बोर्ड लगाकर उसकी मरम्मत करना भूल गया है। इस समस्या को लेकर शनिवार को भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन ने नाराजगी जताई और एक महीने में पुलिया का निर्माण नहीं होने पर आन्दोलन कि चेतावनी दी है। सकलडीहा-सैयदराजा वाया नई बाजार मार्ग पर फेसुड़ा गांव स्थित है। यह काफी व्यस्त मार्ग है। इसपर हजारों वाहन रोजाना आवागमन करते है। यहां से दिघवट माइनर गुजरती है। लेकिन वर्षों से इस माइनर पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

पुलिया खराब होने से यहां आएदिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष पिंटू पाल, विजय कांत पासवान और शेषनाथ यादव ने कहा कि यह पुलिया वर्षों से क्षतिग्रस्त है। सड़क के बीचोबीच पुलिया धंसने से राहगीर और वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी उदासीन बने हुए है। किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि एक महीने में पुलिया का निर्माण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान टनमन सिंह, सतीश राय, धर्मराज चौहान सहित अन्य किसान नेता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।