उत्तराखंड चारधाम रूट पर हेल्थ ‘एटीएम’ का सुरक्षा कवच, बीपी-शुगर सहित 70 से अधिक होगी जांच
चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु यात्रा मार्ग पर लगे हेल्थ एटीएम के जरिए अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकेंगे। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार यात्रा मार्ग पर करीब पचास हेल्थ एटीएम लगाए जा रहे हैं।

Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। धामी सरकार की ओर से यात्रा रूट पर हेल्थ ‘एटीएम’ लगाए जाएंगे। हेल्थ ‘एटीएम’ की मदद से श्रद्धालुओं को बीपी, शुगर सहित 70 से अधिक जाचों की सुविधा मिलेगी।
विदित हो कि केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चारों धामों के कपाट खोलने की घोषणा हो चुकी है। 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा का विदिवत शुभारंभ हो जाएगा।
चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु यात्रा मार्ग पर लगे हेल्थ एटीएम के जरिए अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकेंगे। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार यात्रा मार्ग पर करीब पचास हेल्थ एटीएम लगाए जा रहे हैं।
विदित है कि चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर केदारनाथ और यमुनोत्री की पैदल यात्रा के दौरान लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
श्रद्धालुओं को इस परेशानी से बचाने के लिए सरकार ने इस बार स्वास्थ्य के कई इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर 50 के करीब हेल्थ एटीएम तैनात किए जा रहे हैं, ताकि लोग खुद ही अपनी जांच कर सकें।
हेल्थ एटीएम की स्थापना सरकार ने पिछले साल शुरू की थी। जिसके बाद इस बार मार्ग पर इनका दायरा बढ़ाया जा रहा है। हेल्थ एटीम के जरिए तीर्थ यात्री अपनी-अपनी स्वास्थ्य सबंधित जांचों का ब्यौरा जुटा सकेंगे।
70 से अधिक जांच की सुविधा मिलेगी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हेल्थ एटीएम में 70 से अधिक जांचों की सुविधा है। इसमें बेसिक कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पल्मोनरी टेस्टिंग के साथ ही पल्स रेटिंग, बीपी, ऑक्सीजन, ब्लड शुगर जैसी प्राथमिक जांच शामिल हैं।
हेल्थ एटीएम से कम समय में जांच के साथ ही रिपोर्ट भी मिल जाती है। साथ ही यह मशीन वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में आक्सीजन की मात्रा, बॉडीमास इंडेक्स, मेटाबालिक एज, बॉडीफैट, डिहाइड्रेशन की जांच करती है।
30 अप्रैल से खुल रहे हैं कपाट
चारधाम यात्रा के लिए धामों के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान हो चुका है। उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को दर्शनार्थ खोले जाएंगे। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खोले जाएंगे। जबकि, चमोली में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे और श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे।
चारधाम के लिए ऐसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड चारधाम यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है। तीर्थ यात्री ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उत्तराखंड सरकार की सरकारी वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
इसके साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा।हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे, इसके लिए बुकिंग अप्रैल पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।
किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे। बताया कि ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सरकारी पहचान पत्र को अनिवार्य किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।