सीवर का कार्य करने वाली कंपनी के खिलाफ व्यापारियों और क्षेत्रवासियों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार,संवाददाता। महानगर व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी और क्षेत्रवासियों ने सीवर का कार्य करने वाली कंपनी की ओर से की जा रही लापरहवाही पर रोष जतात

हरिद्वार,संवाददाता। महानगर व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों और लोगों ने मंगलवार को सीवर का कार्य करने वाली कंपनी की लापरहवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि कंपनी सीवर के कार्यों को पलीता लगा लगा रही है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि सीवर कार्य में अनियमिताओं का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा। आरोप लगाया कि कई स्थानों पर बिना बजरी कंक्रीट डाले सीधे रेत के ऊपर पाइप बिछाए गए हैं जो बाद में बैठेंगे और सीवर ओवर फ्लो होने पर सड़कें धंस जाएंगी। कहा कि जिन सड़कों पर मेनहाल बनाए गए हैं, वहां सड़क निर्माण नहीं होने से लोग चोटिल हो रहे हैं।
कुछ जगहों पर जो सड़कें विरोध के बाद शुरू की जा रही हैं वो पूरी न बनाकर सिर्फ बीच का हिस्सा बनाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।