Manish Jaiswal Launches 3 5 Crore Development Projects in Ramgarh सांसद ने 3.50 करोड़ की दो योजनाओं का किया शिलान्यास, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsManish Jaiswal Launches 3 5 Crore Development Projects in Ramgarh

सांसद ने 3.50 करोड़ की दो योजनाओं का किया शिलान्यास

हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ में विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। विधायक ममता देवी के साथ मिलकर उन्होंने 98 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इसके साथ ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 13 May 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
सांसद ने 3.50 करोड़ की दो योजनाओं का किया शिलान्यास

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने मंगलवार को अपने रामगढ़ दौरे के क्रम में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता देवी की उपस्थिति में साढे तीन करोड़ की विकास योजनाओं का आधारशिला रखा। इस दौरान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 07 स्थित पोचरा, बुजुर्ग जमीरा में 98 लाख रुपए की लागत से अपर पोचरा में राजू साव के घर से सरना होते हुए विक्रम यादव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का सांसद- विधायक ने नारियल फोड़कर, शिलापट्ट का आवरण कर और फीता काटकर किया। यहां यह दूसरे फेज में 800 मीटर सड़क निर्माण का कार्य होना है।

इससे पहले ही यहां प्रथम फेज में 800 मीटर सड़क निर्माण का कार्य डीएमएफटी मद से किया जा रहा है। इस पथ निर्माण कार्य की मांग इस क्षेत्र के लोगों के लिए एक पुरानी मांग थी और जनहित में यह बेहद आवश्यक भी थी। सड़क निर्माण होने से स्थानीय लोगों को बड़ी सहूलियत होगा। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है जो निरंतर जारी रहता है लेकिन आप जहां रहते हैं वह क्षेत्र कैसा वह बेहद जरूरी है। रामगढ़ में छावनी परिषद और नगर परिषद की व्यवस्था एक साथ चलने से क्षेत्र के विकास में कई अवरुद्ध स्थिति उत्पन्न हो रही थी लेकिन डीएमएफटी मद का उपयोग छावनी परिषद में शुरू होने से क्षेत्र का समुचित विकास संभव हो सकेगा। इसके बाद रामगढ़ ब्लॉक मोड़ के समीप स्थित पुराना रामगढ़ सदर अस्पताल कैंपस में डीएमएफटी मद की राशि करीब ढाई करोड़ की लागत से नए भवन निर्माण का शिलान्यास हुआ। यहां पुराना सदर अस्पताल के सभी जर्जर भवनों को तोड़कर नया डबल स्टोरी भवन का निर्माण होगा। ऐसे विकास से क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। रामगढ़ दौरे के क्रम में सांसद मनीष जायसवाल मंगलवार को रामगढ़ के भाजपा कार्यकर्ता रोबिन गुप्ता के पिता सह रामगढ़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व.राम प्रसाद साव के ब्रह्मभोज सह श्रद्धांजलि सभा में उनके रामगढ़ के सौदागर मोहल्ला न्यू कॉलोनी स्थित आवास पहुंचकर गहरा शोक संवेदना जताया और ईश्वर से मृत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोकाकुल परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की। उसके बाद रामगढ़ के लोहार टोला स्थित पत्रकार अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा के निधन पर उनके घर पहुंचकर गहरा शोक जताया। ईश्वर से मृत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को इस विकट दुःख से उबरने हेतु अदम्य साहस प्रदान करने की कामना की । सांसद मनीष जायसवाल के साथ विशेषरूप से रामगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, रामगढ़ भाजपा जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस, मांडू विधानसभा क्षेत्र की सांसद मीडिया प्रतिनिधि रीमा कुमारी, रामगढ़ जिला उपाध्यक्ष रंजन सिंह फौजी उर्फ छोटन सिंह, रामगढ़ नगर अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव, रामगढ़ नगर मंडल सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह, राजद नेता रमेश यादव, आजसू नेता कमलेश यादव, भाजपा नेता महेश चौधरी, मणिशंकर ठाकुर विनीत यादव, राजेश गुप्ता, शंकर ठाकुर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।