मारपीट के मामले में दो नामजद समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पथरी, संवाददातामारपीट के मामले में दो नामजद समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्जमारपीट के मामले में दो नामजद समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्जमारपीट के मामले में द

पथरी, संवाददाता। धनपुरा निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही रहने वाले दो नामजद और चार अज्ञात लोगों पर घर में घुसकर गाली गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार की बताई जा रही है। धनपुरा निवासी मिन्टू पुत्र सूरजभान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले राहुल पुत्र सुनील, अंकित पुत्र ज्ञानी अपने अन्य चार साथियों के साथ घर के अन्दर घुसकर गालीगलौज व मारपीट करने लगे।
आरोप है कि जब मेरी पत्नी ने इसका विरोध किया तो आरोपियो ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसे घर से खींचकर मारपीट शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।