Uttarakhand Parivartan Party Unites Social Forces in Haldwani Meeting उपपा ने उत्तराखंड की संघर्षशील ताकतों से की एक होने की अपील, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsUttarakhand Parivartan Party Unites Social Forces in Haldwani Meeting

उपपा ने उत्तराखंड की संघर्षशील ताकतों से की एक होने की अपील

हल्द्वानी में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) की बैठक हुई, जिसमें सभी जनपक्षीय ताकतों को एकजुट करने और पार्टी को जन-जन तक पहुँचाने पर चर्चा की गई। पार्टी ने राज्य विरोधी दलों के खिलाफ संघर्ष का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 18 May 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
उपपा ने उत्तराखंड की संघर्षशील ताकतों से की एक होने की अपील

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) की हल्द्वानी महानगर की एक बैठक रविवार को पीलीकोठी में हुई। इसमें सभी जनपक्षीय सोच की ताकतों को एकजुट करने और पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर चर्चा की गई। करीब चार घंटे चली बैठक में राज्य की अवधारणा को साकार करने के लिए राज्य विरोधी पार्टियों के खिलाफ उत्तराखंड की सभी संघर्षशील सामाजिक ताकतों से एकजुट होने की अपील की गई। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि पार्टी पिछले डेढ़ दशक से सरकार संरक्षित माफियाओं और पूंजीपतियों के खिलाफ समझौता विहीन संघर्ष चला रही है। इसके कारण राज्य के जागरूक और संघर्षशील लोग पार्टी के साथ एकजुट हो रहे हैं।

बैठक का संचालन करते हुए पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने कहा कि उपपा सभी संघर्षशील जनपक्षीय ताकतों से राष्ट्रीय पार्टियों की जनविरोधी व पहाड़ विरोधी नीतियों के खिलाफ सशक्त राजनैतिक विकल्प तैयार करने की अपील करती है। पार्टी इस ओर गंभीरता से प्रयास कर रही है। बैठक में अशोक डालाकोटी के नेतृत्व में सात सदस्यीय संयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें संगीता पांडे, जीतेन्द्र तिवारी, सुनील पर्नवाल, मतलूब अहमद, अमीनुरहमान, भूपाल धपोला, बीडी सनवाल व दीवान सिंह खनी शामिल हैं। यहां बीडी सनवाल, दीप पाण्डे, कैप्टन कैलाश, लेफ्टिनेंट सुरेश मठपाल, आरपी सिंह, अशोक डालाकोटी, नेहा वेला, संगीता पांडे, जीतेन्द्र तिवारी, आसिफ, सुनील पर्नवाल, दिनेश उपाध्याय, मतलूब अहमद, अमीनुरहमान, भूपाल धपोला, दीवान सिंह खनी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।