Critical Care Hospital Construction in Saharanpur Delayed Due to Budget Shortage बजट के अभाव में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल निर्माण कार्य प्रभावित, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCritical Care Hospital Construction in Saharanpur Delayed Due to Budget Shortage

बजट के अभाव में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल निर्माण कार्य प्रभावित

Shamli News - जिले में क्रिटिकल मरीजों के लिए 18.33 करोड़ की लागत से एक क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य 3.83 करोड़ की धनराशि आवंटित होने के बाद शुरू हुआ था, लेकिन शेष बजट न मिलने से कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 19 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
बजट के अभाव में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल निर्माण कार्य प्रभावित

जिले में क्रिटिकल मरीजों के लिए पूर्वी युमना नहर के समिप जिला अस्पताल की बराबर में 18.33 करोड की लागत से बनाए जा रहा क्रिटिकल अस्पताल बनाया जा रहा है। जिसके लिए शासन द्वारा 3.83 करोड रूपये की धनराशि गत माह आवंटित की जाने के बाद से ही निर्माण कार्य शूरू हो गया था। शेष बजट न मिलने से क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का निर्माण कार्य सुस्त हो गया है। निर्माण करने वाली कम्पनी केकेसी कम्पनी को शेष बजट का इंतजार है। जिससे की निर्माण कार्य में तेजी आए और समय पर निर्माण कार्य पूरा हो सके। क्रिटकल यानि गंभीर बीमारियों के मरीजों के लिए जिले में 50 बेड का क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल बनेगा।

यह जिला अस्पताल के बराबर में ही बनाया जा रहा है। यह क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल बनने के लिए शासन से 18.33 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ है। जिसमें से शासन से अभी तक बजट की मात्र 20 फिसदी यानि 3.83 करोड़ रूपये की धनराशि ही आवंटित हुई है। जिसके बावजूद क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का निर्माण कार्य करने वाली कम्पनी ने 50 फिसदी पूरा कर दिया है। यह निर्माण कार्य बजट के अभाव में रूक गया है। कम्पनी का कहना है की अभी तक के निर्माण कार्य में करीब 11 करोड़ से अधिक का खर्च आ चुका है। जिसके चलते अब कम्पनी ने क्रिटिकल केयर हास्पिटल का निर्माण कार्य शेष बजट आने तक रोक दिया है। जैसे ही बजट शासन से आवंटित होगा तभी निर्माण कार्य फिर से शूरू कर दिया जाएगा। वेंटीलेटर से लेकर समस्त सुविधाएं अस्पताल में होगी। जिला अस्पताल की बराबर में बन रहें क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल में आधुनिक मशीनों के साथ वेंटीलेटर की सुविधाएं भी की होगी। जिसमें क्रिटिकल मरीजों यानि गम्भीर रूप से बीमार या घायल मरीजों को भीर्ती किया जा सकेगा। और दिल से लेकर दिमाग तक के ऑपरेशन आधुनिक उपकरणो व मशीनों के जरिए विशेषज्ञ करेगें। कोट: केकेसी कम्पनी द्वारा जिले में बन रहें क्रिटिकल केयर हास्पिटल का 50 फीसदी निर्माण पूरा हो गया है। यह निर्माण कार्य जून 2024 से शूरू कराया गया है। जिसका निर्माण कार्य 2025 में पूरा होने की उम्मीद है। जिसके लिए शासन से शेष बजट जल्द ही आवंटित किया जाने कि उम्मीद है। - विनोद कुमार करदम, परियोजना प्रबन्धक सहारनपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।