Protests Erupt Over Deteriorating Road Conditions in Dahuabari Village जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsProtests Erupt Over Deteriorating Road Conditions in Dahuabari Village

जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

बैसा, एक संवाददाता। अमौर प्रखंड क्षेत्र के डहुआबाड़ी गांव जाने वाली मुख्य सड़क कई वर्षो से जर्जर है। इसके कारण आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर रविव

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 19 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

बैसा, एक संवाददाता।अमौर प्रखंड क्षेत्र के डहुआबाड़ी गांव जाने वाली मुख्य सड़क कई वर्षो से जर्जर है। इसके कारण आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर रविवार के दिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़को पर उतरकर प्रदर्शन करते स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डहुआबाड़ी गांव से सैकड़ों की संख्या में जुलूस बनाकर निकले ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही के नारों के साथ स्थानीय विधायक और सांसद के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन डहुआबाड़ी गांव से शुरू होकर शिवाटोली पुल पर समाप्त हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए बताया कि पांच साल पहले इस सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन घटिया स्तर का मटेरियल रहने के कारण यह सड़क जर्जर हो गयी।

वही सड़क पर एक बार भी मेंटेनेंस का काम नहीं हुआ। इस सड़क पर बने तीनों पुल भी इतने जर्जर हालात में हैं कि कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार सांसद और विधायक से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। थक हारकर आज वे सड़क पर उतरे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक सड़क की समस्या का समाधान नहीं होगा, वे चुप नहीं बैठेंगे। विरोध प्रदर्शन कर रहे मौलाना रफीकुल इस्लाम, मौलाना आलीम, काज़िम सरवर, डॉ शाहनवाज, फैसल राज, आजाद आलम, रेहान आलम, डॉ तबरेज आलम, डॉ रहबर, डॉ जयराम, राजेश कर्मकार, मुकेश मोदक, अमित कर्मकार, शोयब आलम, मुंशी सालिम जफर, बदरुल हसन, शकील आलम, साहबबाबू, तंजील आलम, गुल सनवर, सागर कुमार, फरहान राज, डॉ मंजर, जशीम, जकी अनवर आदि ने बताया कि सड़क की बदहाली के कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को अपने सामान को ले जाने में परेशानी हो रही है। स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतें आ रही हैं और मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि वे जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराएं और पुलों को भी दुरुस्त करें। अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आगे और भी आंदोलन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।