प्राइवेट बैंक कर्मी पर लोन की राशि गबन करने का आरोप
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक निजी बैंक कर्मी पर लोन उठवाकर राशि गबन करने का आरोप लगा है। केनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों सौ से अधिक पुरूष

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।एक निजी बैंक कर्मी पर लोन उठवाकर राशि गबन करने का आरोप लगा है। केनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों सौ से अधिक पुरूष एवं महिलाओं ने मधुबनी थानाध्यक्ष से आपबीती बतायी है। हालांकि मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने कहा कि सभी लोगों ने थाना आकर मौखिक रूप से सूचना दिया है। उन्हें लिखित आवेदन देने के लिए कहा गया, परन्तु काफी देर तक शिकायती वापस लौटकर नहीं आए। केनगर के बनभाग भूटहा टोला एवं इस्तंबरार के सैकड़ो ग्रामीणों का कहना था कि पिछले पंद्रह सालों से कृष्णा यादवपुरी का शख्स निजी बैंक में बतौर कर्मी काम कर रहा है।
वह लोगों को ग्रुप लोन दिलाने का काम करता है। इसलिए इलाके के हर घर से उसकी नजदीकी हो गई है। इसी का फायदा उठाकर किसी से पचास हजार तो किसी एक लाख तक का लोन दिलाकर उसने रुपये ले लिए और कहा कि लोन के किश्त की अदायगी वह करेगा। इसके बदले में लोगों को अच्छा ब्याज देने का उसने लालच दिया। परन्तु उसने कोई किश्त अदायगी नहीं की। केनगर के बनभाग भूटहा टोला निवासी नरेश कुमार आदि ने बताया कि उसने भी इस शख्स को पचास रुपये दिए हैं। निर्धारित समय सीमा के बाद जब राशि की मांग करने जाने हैं तो आरोपी के परिवार वाले लोगों को डांट कर भगा देते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी ने लगभग ढाई सौ लोगों से लगभग चार करोड़ रुपये की ठगी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।