9 किलो गांजा के साथ दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार
मेजरगंज के माधोपुर एसएसबी कैंप के जवानों ने रविवार को इंडो-नेपाल बॉर्डर पिलर 133/34 के पास दो तस्करों को 9 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। तस्करों ने बताया कि उन्होंने नेपाल के विक्रेता से गांजा लिया...

मेजरगंज। प्रखण्ड के माधोपुर एसएसबी कैंप के 20वीं बटालियन के जवानों ने रविवार को इंडो-नेपाल बॉर्डर पिलर 133/34 के समीप से नौ किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। वहीं तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की। इसकी जानकारी देते हुए सहायक कमांडेंट अमित सोनी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष गश्ती दल का गठन किया गया। इसका नेतृत्व एएसआई जीडी उत्तम प्रधान कर रहे थे। कुआरी मदन के रास्ते नेपाल से गांजा तस्करी कर लाने की सूचना प्राप्त हुई थी। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के सर्लाही जिला अंतर्गत गोरैता थाना क्षेत्र के सुखचैना गांव निवासी बालकिशोर महतो का पुत्र रामपाल महतो और उसी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी आसन मंडल के पुत्र राम दरेश मंडल के रूप में की गई।
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह नेपाल के माधोपुर निवासी मुख्य विक्रेता जय किशोर से गांजा लिया था और उसे शिवहर पहुंचाना था। जब्त गांजा व गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों को आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना को सुपुर्द किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।