बिजली की मांग बढ़ने के साथ शुरू हुई लो वोल्टेज की परेशानी
हल्द्वानी में गर्मियों में बिजली की मांग बढ़ने से लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गई है। इससे घरों में उपकरणों का सही से काम नहीं हो पा रहा है। ऊर्जा निगम द्वारा सालभर लाइन मेंटेनेंस का कार्य किया...

हल्द्वानी, संवाददाता। गर्मी में बिजली की मांग बढ़ने के साथ हल्द्वानी में लो वोल्टेज की समस्या शुरू हो गई है। गर्मी से राहत देने के लिए घरों में लगे उपकरण नहीं चलने से लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में साल भर होने वाले लाइन मेंटेनेंस पर सवाल उठ रहा है। ऊर्जा निगम करोड़ों की लागत से सालभर लाइन मेंटेनेंस का काम करता है। इसके लिए दिनभर कटौती भी की जाती है। इसके लिए गर्मियों में बिजली की आपूर्ति बेहतर किए जाने का तर्क विभाग देता है। वहीं अब भीषण गर्मी के दौरान लोगों को जरूरत के अनुसार वोल्टेज मिलना मुश्किल बना हुआ है।
उपभोक्ता लगातार विभाग के कार्यालय में शिकायत दर्ज करा रहे हैं, इसके बाद भी समाधान होना मुश्किल बना हुआ है। ऐसे में विभाग से सालभर होने वाले लाइन मेंटेनेंस के काम पर लोग सवाल उठा रहे हैं। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि कई जगह कम क्षमता के ट्रांसफार्मर होने से दिक्कत बनी रहती है। इसके लिए इन्हें बदलने का काम विभाग लगातार कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।