Uttarakhand Government Increases Incentive Amount for Youth and Women Groups महिला एवं युवक मंगल दलों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाई जाएगी : धामी, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Government Increases Incentive Amount for Youth and Women Groups

महिला एवं युवक मंगल दलों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाई जाएगी : धामी

मुख्यमंत्री ने युवक एवं महिला मंगल दलों के साथ किया संवाद, कहा दलों

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 15 May 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
महिला एवं युवक मंगल दलों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाई जाएगी : धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि राज्य में युवक एवं महिला मंगल दलों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही दलों को आत्मनिर्भर बनाने व लोन की सुविधा देने के लिए नीति बनाने का भी ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने गुरूवार को मुख्य सेवक सदन में प्रदेश भर से आए युवक एवं महिला मंगल दलों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि महिला एवं युवक मंगल दलों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि चार हजार रूपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपए की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंगल दलों को डिजिटल मिशन के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा और राज्य स्तर पर एक पोर्टल बनाकर युवा और महिला मंगल दलों का नेटवर्क बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि मंगल दलों द्वारा सामाजिक सेवा, सांस्कृतिक संरक्षण और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंगल दल प्रदेश की सामाजिक चेतना को मजबूत करने, लोक परंपराओं को आगे बढ़ाने, गांवों में सकारात्मक बदलाव लाने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर विधायक सुरेश गड़िया, पीएमजीएसवाई राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव एसएन पांडेय और निदेशक युवा कल्याण प्रशांत आर्य मौजूद रहे। आपदा के समय फर्स्ट रिस्पॉन्डर की भूमिका मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला एवं युवक मंगल दलों की आपदा के समय ‘फर्स्ट रिस्पॉन्डर की भूमिका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मंगल दलों को सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। मंगल दलों को स्वरोजगार के लए 50 हजार रूपये से 3.5 लाख रूपए तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि युवा मंगल दल स्वावलंबन योजना के तहत 5 करोड, ग्रामीण खेलकूद एवं स्वास्थ्य संवर्धन के लिए 2 करोड, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 60 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। महिला व युवक मंगल दलों ने दिए सुझाव इस अवसर पर युवक व महिला मंगल दलों के प्रतिनिधियों ने कई सुझाव दिए। उत्तरकाशी के आजाद डिमरी ने प्रोत्साहन राशि बढ़ाने, बागेश्वर की खृष्टि कोरंगा ने ब्लॉक व जिला स्तर की बैठकों में शामिल करने, चंपावत की मोनिका ने जानकारियों एवं सूचनाओं के लिए पोर्टल बनाने, चमोली के सुरजीत ने दलों को डिजिटल प्रशिक्षण देने की व्यवस्था का सुझाव दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।