Nanda Tu Rajee Khushi Campaign Distributes Nutrition to Tuberculosis Patients क्षय रोगियों को पोषाहार वितरित किया, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsNanda Tu Rajee Khushi Campaign Distributes Nutrition to Tuberculosis Patients

क्षय रोगियों को पोषाहार वितरित किया

उप जिला चिकित्सालय में नंदा तू राजी खुशी अभियान के तहत क्षय रोगियों को पोषाहार वितरित किया गया। आस संस्था की सचिव हेमलता ने रोगियों को बताया कि नियमित खाने और पौष्टिक आहार से क्षय रोग ठीक हो सकता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 16 May 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
क्षय रोगियों को पोषाहार वितरित किया

उप जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को नंदा तू राजी खुशी रैंया एक अभियान के तहत क्षय रोगियों को पोषाहार वितरित किए गया। आस संस्था के माध्यम से आयोजित पोषाहार वितरण कार्यक्रम में संस्था की सचिव हेमलता ने क्षय रोग से ग्रसित रोगियों को भरोसा दिया कि क्षय रोग नियमित खाने और पौष्टिक आहार लेने से ठीक हो जाता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार क्षय रोग को समाप्त करने के लिए कार्यक्रम चला रही है। इस मौके पर क्षय रोगियों का वजन और उचांई भी ली गई। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक समिति मसूरी के अध्यक्ष एएस खुल्लर ने दो रोगियों को गोद लिया है।

मौके पर परवीन सती, संजोगिता, रितिका नेगी, इंटर्न शांतनु उनियाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।