तपोवन से कुंजापुरी तक बनेगा रोपवे
कैबिनेट ने रोपवे निर्माण को लेकर नई व्यवस्था को दी मंजूरी तपोवन से कुंजापुरी तक बनेगा रोपवे तपोवन से कुंजापुरी तक बनेगा रोपवे तपोवन से कुंजापुरी तक बन

देहरादून। तपोवन से कुंजापुरी मंदिर तक रोपवे का निर्माण होगा। रोपवे निर्माण को कैबिनेट ने शुक्रवार को नई व्यवस्था को मंजूरी दी। इसके तहत अब पहले एक तकनीकी पार्टनर का चयन किया जाएगा। यही पार्टनर डिजाइन, ड्राइंग तैयार करने का काम करेगा। रोपवे तैयार किए जाने को पार्टनर का चयन किया जाएगा। इसके साथ ही ऑपरेशन, मेंटनेंस का भी जिम्मा संभाला जाएगा। तपोवन से कुंजापुरी विहार तक रोपवे तैयार किए जाने को मॉडल प्रोजेक्ट के तौर पर काम किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की सफलता को देखने के बाद आगे इस मॉडल पर काम किया जाएगा। पहले विश्व स्तरीय तकनीकी पार्टनर का चयन किया जाएगा।
इस पर पूरी ड्राइंग, डिजाइन तैयार करने का जिम्मा रहेगा। फिर इस डिजाइन पर कंपनियों से टेंडर के जरिए निवेशक के रूप में पार्टनर का चयन किया जाएगा। राज्य में रोपवे प्रोजेक्ट में तेजी लाने को इस मॉडल पर काम किया जा रहा है। ताकि विश्व स्तरीय तकनीकी पार्टनर के जरिए रोपवे प्रोजेक्ट में तेजी आ सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।