होटल में ठहरने वालों का पंजीकरण करें
- टनकपुर में सीओ ने लोगों के साथ बैठक में चर्चा कीहोटल में ठहरने वालों का पंजीकरण करेंहोटल में ठहरने वालों का पंजीकरण करेंहोटल में ठहरने वालों का पंजी

टनकपुर। सीओ शिवराज सिंह राणा ने होटल और धर्मशाला में ठहरने वाले सभी लोगों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से करने को कहा है। यहां गणमान्य लोगों के साथ हुई बैठक में उन्होंने ये बात कही। मंगलवार को सीओ शिवराज सिंह राणा ने लोगों के साथ बैठक में विचार विमर्श किया। सीओ ने सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, होटल में रुकने वालों का पंजीकरण करने की अपील की। कोतवाल चेतन सिंह रावत ने विदेशी यात्रियों का अनिवार्य रूप से सी-फार्म भरने, प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले बाहरी व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से सत्पापन करने और यातायात के नियमों का पालन करने को कहा।
साथ ही लोगों को नशे के दुष्प्रभावों, साइबर अपराध से बचाव, महिला अपराध आदि की जानकारी दी। बैठक में सभासद, व्यापार मंडल, टैक्सी, होटल-धर्मशाला यूनियन आदि से जुडे लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।