नशे में चला रहा था बारात में बुक किया वाहन, सीज
चम्पावत में एक शादी में बुक की गई टैक्सी का चालक नशे में था। चेकिंग के दौरान मामला पकड़ा गया और वाहन को सीज कर दिया गया। चालक मनोज कुमार को नशे में पाए जाने पर जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया, जिसके...

चम्पावत। बारात में बुक किए वाहन को चालक नशे में चला रहा था। चेकिंग के दौरान मामला पकड़ में आने पर वाहन को सीज कर दिया। जबकि चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसआई ललित पांडेय के नेतृत्व में मुड़ियानी के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक चालक को खतरनाक तरीके से टैक्सी चलाते हुए पकड़ा गया। नशे के अंदेशे से चालक का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। जिसमें चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद टैक्सी संख्या यूके 03 टीए 2241 को सीज कर दिया गया।
साथ ही चालक मनोज कुमार (37) निवासी मुड़ियानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एसआई ललित पांडेय ने बताया कि वाहन को शादी में बुक किया था। चालक बारात में शामिल होने जा रहा था
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।