SP Leader s Rifle Firing Video Goes Viral on Social Media राइफल से फायरिंग करते हुए सपा नेता का वीडियो वायरल, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsSP Leader s Rifle Firing Video Goes Viral on Social Media

राइफल से फायरिंग करते हुए सपा नेता का वीडियो वायरल

Kannauj News - कन्नौज में समाजवादी लोहिया वाहिनी के नेता अंशु पाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह राइफल से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उन्होंने खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया। अंशु ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 16 April 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
राइफल से फायरिंग करते हुए सपा नेता का वीडियो वायरल

कन्नौज, संवाददाता। सोशल मीडिया पर राइफल से फायरिंग करते हुए सपा नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को सपा नेता ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है। हालांकि आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सदर कोतवाली क्षेत्र के पदारथपुर गांव के रहने वाले समाजवादी लोहिया वाहिनी के नेता अंशु पाल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियोपोस्ट किया है। वायरल वीडियो में वह खेत में खड़े होकर राइफल से फायर करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नही आस पास तमाम ग्रामीण खड़े नजर आ रहे हैं। सपा नेता ने राइफल से एक पेड़ पर निशाना साधा और फायर कर दिया। मामले को लेकर समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अंशु पाल ने बताया कि सौरिख क्षेत्र के एक गांव में भागवत कथा में शामिल होने गए थे। यहां कंस वध का प्रसंग चल रहा था जिसमें कंस वध के लिए उन्होंने फायर किया था। फायर करते वक्त यह देखा गया था कि एकांत क्षेत्र था और आस पास किसी की मौजूदगी नहीं थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।