दो भाकपा माओवादी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
लातेहार में दो माओवादी नक्सली सदस्यों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। दोनों छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के निवासी हैं। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें मुख्यधारा में लौटने पर बधाई दी। एसपी कुमार गौरव ने बताया...

लातेहार, संवाददाता। भाकपा माओवादी नक्सली के दो सक्रिय सदस्यों ने मंगलवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के रहने वाले हैं। सरेंडर लातेहार एसपी कुमार गौरव और सीआरपीएफ के 11वीं बटालियन के कमांडेंट यादराम बुनकर के समक्ष पुलिस मुख्यालय में किया। आत्मसमर्पण करने वालों में अमरजीत उर्फ काली उर्फ सनी बृजिया (समरीपाठ, बलरामपुर, रामानुजगंज, छत्तीसगढ़) और मिथिलेश उर्फ अखिलेश (चुनचुन, पंचफेड़ी, समरीपाठ, बलरामपुर, छत्तीसगढ़) शामिल हैं। सरेंडर के समय दोनों के परिजन मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों ने दोनों को शॉल, माला और बुके देकर मुख्यधारा में लौटने पर बधाई दी। एसपी कुमार गौरव ने कहा कि लगातार चल रहे अभियान से उग्रवादी संगठन कमजोर हुए हैं। संगठन में सक्रिय सदस्यों की संख्या भी घटी है। उन्होंने कहा कि जो उग्रवादी बचे हैं, वे सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ लें। नहीं तो सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कमांडेंट याद राम बुनकर ने कहा कि सरकार की नीति का लाभ उठाएं। नहीं तो पुलिस की गोली उनका इंतजार कर रही है। अमरजीत और मिथिलेश पहले छोटू खरवार और मृत्युंजय भुईयां के दस्ते में काम कर चुके हैं। दोनों ने बारेसाढ़, छिपादोहर, महुआडांड़, बूढ़ा पहाड़, कुसमी, सिमरिया और सामरपाठ क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम किया है। दोनों के खिलाफ छिपादोहर थाना में एक-एक मामला दर्ज है। वे 2020 में रमनदाग इलाके में हुई पुलिस मुठभेड़ में भी शामिल थे। मौके पर बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम और छिपादोहर थाना प्रभारी भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।