मंदिर परिसर में अवैध कब्जे से भड़के ग्रामीण
ताड़ीखेत के पाखुड़ा के ग्रामीणों ने बाहरी व्यक्ति पर प्राचीन कालिका मंदिर क्षेत्र में अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर जांच और कार्रवाई की मांग की।...

ताड़ीखेत के पाखुड़ा के ग्रामीणों ने बाहरी व्यक्ति पर गांव के प्राचीन कालिका मंदिर क्षेत्र में अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को लोगों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप जांच और कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि कालिका मंदिर सार्वजनिक भूमि पर स्थित है। ग्रामीण वर्षों से सामूहिक रूप से इसका संचालन कर रहे हैं। आरोप लगाया कि हाल ही में एक बाहरी व्यक्ति ने मंदिर परिसर पर कब्जा जमाने का प्रयास किया। इससे ग्रामीणों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं। पूर्व में भी कई बार समझौते के प्रयास हुए, लेकिन संबंधित व्यक्ति कब्जा हटाने को तैयार नहीं है।
ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट से स्थल का दुबारा निरीक्षण कर इस मामले में कड़ाई से जांच करने की गुहार लगाई है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण वृहद आंदोलन शुरू कर देंगे। ज्ञापन देने वालों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख, निवर्तमान जिपंस धन सिंह रावत, पूर्व प्रधान काशी राम, पूर्व बीडीसी प्रमोद गयाल, नवीन रावत, किशन जलाल, बलवंत सिंह, हरीश चंद्र, शेखर चंद्र, मदन जोशी आदि थे। -हाईकोर्ट के आदेशानुसार संबंधित स्थल की नापजोख चल रही है। अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व में कुछ तकनीकी और भौगोलिक दिक्कतों के कारण निरीक्षण कार्य पूरा नहीं हो सका था। तथ्यों की पुष्टि के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। - राहुल आनंद, संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।