विद्यार्थियों को डेंगू से बचाव की दी गई जानकारी
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर तेतरिया के राजकीय मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकाली। डॉक्टर मृत्युंजय कुमार ने डेंगू के मच्छरों से बचाव के टिप्स दिए। उन्होंने घरों के आसपास...

इचाक, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय तेतरिया के विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूकता व बचाव के टिप्स दिया गया। प्रभात फेरी का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर मृत्युंजय कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डेंगू के मच्छर जल जमा वाले स्थान पर पनपते हैं। उन्होंने घरों के आसपास जल जमा नहीं होने देने तथा टायर, घर के ड्रम, बाल्टी और नारियल के डाभ में बरसात के पानी को जमने नहीं देने की सलाह दिया। कहा कि स्थिर और पुराने जल में डेंगू के मच्छर पनपते हैं।बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि डेंगू के मच्छर लोगों को दिन में काटता है इसलिए दिन में सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग कर इससे बचाव कर सकते है।
डेंगू पीड़ित व्यक्ति को तेज बुखार, जोड़ों और सर में तेज दर्द का होना इसका लक्षण है। उन्होंने कहा कि ऐसे लक्षण वाले व्यक्ति को सीएससी और उप स्वास्थ्य केंद्र में आकर खून की जांच कर दवा लेनी चाहिए ।तभी डेंगू से निजात मिल सकता है। प्रभातफेरी के बाद विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर मनीषा कुमारी, द्वितीय स्थान पर पूर्वी कुमारी और तृतीय स्थान पर गायत्री कुमारी को पुरस्कृत किया गया।मौके पर प्रोग्राम मैनेजर अनीता तिर्की अकाउंटेंट रत्नेश कुमार सिंह मलेरिया प्रभारी संत कुमार दीपक कुमार रमेश प्रसाद गुप्ता एएनएम अंजू कुमारी गीता कुमारी सुषमा कुमारी ज्योति कुमारी के अलावा स्कूली छात्राएं मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।