18 से 25 मई तक सर्किल रेट पर मांगे आपत्ति और सुझाव
Bagpat News - बागपत, संवाददाता।18 से 25 मई तक सर्किल रेट पर मांगे आपत्ति और सुझाव18 से 25 मई तक सर्किल रेट पर मांगे आपत्ति और सुझाव18 से 25 मई तक सर्किल रेट पर

जनपद में अचल संपत्तियों के लिए निर्धारित सर्किल रेट में प्रस्तावित बदलावों को लेकर सहायक महानिरीक्षक निबंधन शची कुमारी ने सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की हैं। प्रस्तावित सर्किल रेट लिस्ट 1 जून 2025 से प्रभावी होगी। इससे पहले लोगो को इस पर अपनी राय देने का अवसर दिया गया है। यह लिस्ट उप निबंधक कार्यालयों तथा कलेक्ट्रेट स्थित सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय में 18 मई से 25 मई तक कार्यदिवसों में देखी जा सकती है। इस अवधि में कोई भी व्यक्ति लिखित रूप में अपनी आपत्ति या सुझाव संबंधित कार्यालय में जमा कर सकता है। सहायक महानिरीक्षक निबंधन शची कुमारी ने बताया कि प्राप्त सुझावों व आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम सर्किल रेट लिस्ट तैयार की जाएगी।
विकास प्राधिकरण ने जारी की एडवाइजरी बागपत। बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण ने आम जनता को सचेत किया है कि महायोजना-2031 अब प्रभावी हो चुकी है और विकास प्राधिकरण सीमा क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध रूप से प्लॉटिंग कर कॉलोनी विकसित करने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। एडीएम न्यायिक सुभाष सिंह ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि ऐसी अवैध कॉलोनियों में भूखंड खरीदने से बचा जाए। यदि कोई व्यक्ति वहां भूखंड क्रय करता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी उसी की होगी। प्राधिकरण द्वारा अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सतत रूप से जारी है। किसी भी भूखंड की खरीद से पहले उसका वैधता प्रमाण अवश्य जांच लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।