Advocates Protest Against Gram Nyayalay Bar Association Meeting in Ambedkarnagar ग्राम न्यायालयों में समुचित व्यवस्था होने तक जारी रहेगा कार्य बहिष्कार: बार अध्यक्ष, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsAdvocates Protest Against Gram Nyayalay Bar Association Meeting in Ambedkarnagar

ग्राम न्यायालयों में समुचित व्यवस्था होने तक जारी रहेगा कार्य बहिष्कार: बार अध्यक्ष

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में बार एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय का विरोध किया। अध्यक्ष कृष्ण दत्त मिश्र ने कहा कि जब तक उचित बैठने की व्यवस्था नहीं होती, कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 17 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
ग्राम न्यायालयों में समुचित व्यवस्था होने तक जारी रहेगा कार्य बहिष्कार: बार अध्यक्ष

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बार एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण दत्त मिश्र की अध्यक्षता एवं सचिव विशाल कुमार सिंह के संचालन में अधिवक्ता आमसभा की बैठक शुक्रवार को बार भवन में हुई। बैठक में अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय का एक स्वर में विरोध किया। बार अध्यक्ष कृष्ण दत्त मिश्र ने कहा कि जब तक ग्राम न्यायालयों में अधिवक्ताओं एवं वादकारियों के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक ग्राम न्यायालयों में कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। उन्होंने सभी तहसीलों के अध्यक्ष एवं सचिव को पत्र लिखकर भी सहयोग मांगा है। आमसभा की बैठक में दर्जनभर से अधिक वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में पूर्व अध्यक्ष डीपी सिंह, राज्यवर्धन पांडेय, मो. ताबिस, विनोद कुमार पांडेय, अनुरूद्ध कुमार वर्मा, विजय कुमार सिंह, संगीता, अमन चौधरी, विजय कुमार मिश्र, अम्बरीश कुमार पांडेय, अवधेश कुमार पांडेय, मनोज कुमार सिंह, दिलीप तिवारी, अम्बिका प्रसाद सिंह, फतेबहादुर सिंह, महबूब आलम, धीरज पांडेय, योगेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष कुमार विश्वकर्मा व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।