रोजगार मेले में 65 युवाओं को मिला रोजगार
Ayodhya News - अयोध्या में रोजगार मेला आयोजित किया गया, जहां 65 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन निजी कंपनियों द्वारा किया गया। सहायक निदेशक देवव्रत कुमार ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की...

अयोध्या। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, माॅडल कॅरियर सेन्टर एवं राजकीय आईटीआई अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आईटीआई, परिसर अयोध्या में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों के एचआर द्वारा 65 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया। देवव्रत कुमार, सहायक निदेशक, सेवायोजन अयोध्या ने मेले में प्रतिभाग कर रहे अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में एक कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। रोजगार मेले में उपस्थित युवाओं एवं युवतियों को सफल होने के कई गुण बताएं तथा यह भी कहा गया कि अपने लक्ष्य के प्रति दृढ संकल्प एवं कठिन परिश्रम करने से ही लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है।
-------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।