Water Crisis in Khanpur Dry Ponds Affecting Livestock and Birds सूखे तालाबों से उड़ रही है धूल, मवेशी और पक्षी बेहाल, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsWater Crisis in Khanpur Dry Ponds Affecting Livestock and Birds

सूखे तालाबों से उड़ रही है धूल, मवेशी और पक्षी बेहाल

Ghazipur News - खानपुर में सूखे तालाबों को भरने का आदेश दिया गया है, लेकिन अब तक किसी तालाब में पानी नहीं भरा गया है। इससे मवेशियों और पक्षियों को काफी दिक्कत हो रही है। शासन ने नलकूपों से पानी भरने का निर्देश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 17 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
सूखे तालाबों से उड़ रही है धूल, मवेशी और पक्षी बेहाल

खानपुर। सूखे तालाबों को भरवाने का फरमान भले ही सुना दिया गया हो लेकिन अभी तक किसी भी तालाब में पानी नहीं भरवाया गया है। पानी न होने से मवेशियों के साथ पक्षियों को काफी दिक्कत हो रही है। पशुपालकों के सामने अब समस्या खड़ी होने लगी है। जिससे निजात दिलाने के प्रयास कोई नहीं कर रहा है। सैदपुर विकास खंड में छोटे व बड़े मिलाकर करीब सैकड़ो तालाब है। ढाई दर्जन से अधिक तो मनरेगा के तहत अमृत सरोवर बने हैं। इसके बाद भी इनमें पानी नहीं हैं, पानी न होने से सबसे ज्यादा समस्या मवेशियों को हो रही है।

तहसील क्षेत्र में एक दो गांव छोड़ किसी भी तालाब में पानी नहीं है। इनको भरवाने के लिए पंचायत राज, लघु सिचाई व जल निगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है लेकिन एक भी विभाग इसमें आगे नहीं आ रहा है। शासन का आदेश है कि अगर नहर नहीं है तो नलकूपों से तालाबों को भरवाया जाए लेकिन यहां पर कुछ नहीं हो रहा है। इस बाबत खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सभी प्रधानों व पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है कि गांव में कम से कम एक तालाब में पानी अवश्य भरवाएं, जिससे मवेशियों के साथ पक्षियों को दिक्कत न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।