Traditional Jhora Singing Enthralls at Jainoli Samdhar Ancient Chaitav Fair जैनोली के प्राचीन चैतव कौतिक में झोड़ा गायन की धूम, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsTraditional Jhora Singing Enthralls at Jainoli Samdhar Ancient Chaitav Fair

जैनोली के प्राचीन चैतव कौतिक में झोड़ा गायन की धूम

जैनोली सैमधार के प्राचीन चैतव कौतिक में सोमवार को झोड़ा गायन का उत्सव मनाया गया। ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कलाकारों ने छोलिया नृत्य से दर्शकों का मन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 14 April 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
जैनोली के प्राचीन चैतव कौतिक में झोड़ा गायन की धूम

जैनोली सैमधार का प्राचीन चैतव कौतिक में सोमवार को पारंपरिक झोड़ा गायन की धूम मची रही। ढोल नगाड़ों की थाप पर चौगांव, धूराफाट, कंडारखुआ पट्टी के अंतर्गत दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने मेले में शिरकत कर प्राचीन परंपरा का निर्वहन किया। सैमदेवता की धूणी पर एकत्रित ग्रामीणों ने टोली बनाकर बारी बारी से मंदिर परिसर में झोड़ा गायन शुरू किया। पिलखोली, बिलाव, टाना, तस्वाड़, सरोली, पन्याली, उपराड़ी सहित तमाम क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीण मेले का गवाह बने। यहां सांस्कृतिक कलाकारों ने छोलिया नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष कृपाल राम आर्या, संयोजक मदन नेगी, उपाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, निवर्तमान जिपं सदस्य सुरेंद्र फर्त्याल, निवर्तमान बीडीसी त्रिभुवन सिंह फर्त्याल, प्रधान जैनोली उषा मेहरा, दीपक बिष्ट, प्रदीप कुमार, एसआई बलवीर भंडारी, आदि रहे। मेला समिति के अध्यक्ष कृपाल राम ने बताया कि मेले को इस बार प्रशासन सहित तमाम विभागों का सहयोग मिला। यह मेला अत्यधिक प्राचीन है। प्राचीन संस्कृति के संरक्षण के लिए सभी लोगों से सहयोग लिया जा रहा है। मेले को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।