Massive Crowd at Maa Asha Devi Fair in Jaferganj for Worship and Celebration आशा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने निकाली ज्वार यात्रा, की परिक्रमा , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsMassive Crowd at Maa Asha Devi Fair in Jaferganj for Worship and Celebration

आशा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने निकाली ज्वार यात्रा, की परिक्रमा

Fatehpur News - -जहानाबाद विधायक ने फीता काटकर मेले का किया शुभारंभ -जहानाबाद विधायक ने फीता काटकर मेले का किया शुभारंभ-जहानाबाद विधायक ने फीता काटकर मेले का किया शुभारंभ

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 16 April 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
आशा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने निकाली ज्वार यात्रा, की परिक्रमा

जाफरगंज। मऊदेव गोपालपुर के बीच स्थित मां आशा देवी मेला में पूजा अर्चना के लिए सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां ज्वार यात्रा निकाली और मां की परिक्रमा की। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी तो मेला देर शाम आयोजित हुआ। मंगलवार को मां आशा देवी के दरबार पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया। इससे पूर्व सुबह से मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। देवी मां की विधिवत पूजा अर्चन और दर्शन कर प्रसाद पाया। इसके बाद युवक, महिलाएं युवतियां ज्वार धारण करके यात्रा निकाली गई।

साथ ही मंदिर की परिक्रमा भी की गई। इस दौरान गाजे बाजे की धुन में भक्तगण थिरकते रहे। देर शाम आयोजित हुए मेला में सैकड़ों की संख्या में लोगो की भीड़ रही। जहां पर महिलाएं खरीदारी में जुटी रही। यहां पर सुतीक्षण सिंह, वीरेंद्र यादव, कय्यूम खान, नसीम, सोनू चंदेल, राजेश प्रजापति, लाखन, ज्ञानेंद्र, शिव प्रकाश, राजा सिंह सहित तमाम लोग रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।