Tragic Suicide Young Man Hangs Himself in Ramapur Nigoah Village युवक ने फांसी लगाकर दी जान, मचा कोहराम, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTragic Suicide Young Man Hangs Himself in Ramapur Nigoah Village

युवक ने फांसी लगाकर दी जान, मचा कोहराम

Kannauj News - छिबरामऊ के रामपुर निगोह गांव में एक युवक विमोल मिश्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। विमोल को पहले एक दुर्घटना में गंभीर चोट आई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 16 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
युवक ने फांसी लगाकर दी जान, मचा कोहराम

छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर निगोह गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर ली। परिजन उसे फंदे से उतार कर सौ शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई। क्षेत्र के रामपुर निगोह गांव निवासी अरुण मिश्रा के बेटे विमोल मिश्रा ने किसी बात से क्षुब्ध होकर घर के पास खड़े पेड़ में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। उसे फंदे पर लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा गया और इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक लगभग चार माह पहले विमोल का निगम मंडी के पास एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसके सिर में चोट लगी थी, जिसके चलते वह परेशान रहता था। विमोल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवाते हुए इस घटना से कोतवाली पुलिस को भी अवगत कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।