दो बाइकों के आपसी भिड़ंत में एक की मौत,दो घायल
बालूमाथ थाना क्षेत्र में सोमवार रात दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। ललन सिंह अपने घर लौट रहा था जब उसकी बाइक का टकराव अफजल खान और रउफ अंसारी की बाइक से हो गया। घायल अफजल और रउफ को...

बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू कब्रिस्तान के समीप सोमवार की देर रात दो बाइकों के आपसी भिड़ंत से एक चालक की मौत हो गई । जबकि दो अन्य बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बालू गांव निवासी ललन सिंह उम्र लगभग 18 वर्ष अपने बाइक में सवार होकर मूरुप ग्राम से कुछ आवश्यक कार्य कर वापस अपने घर बालू आ रहा था। वही विपरीत दिशा से एक बाइक में सवार होकर बालू चापा टोला निवासी अफजल खान एवं रउफ अंसारी अपना घर जा रहा थे। इसी दौरान कब्रिस्तान के पास दोनों बाइक में आपसी भिड़ंत हो गई। जिससे ललन सिंह की मौत हो गई। वहीं घायल अफजल एवं रउफ को उपचार के लिए लातेहार सदर अस्पताल स्थानीय ग्रामीणों के मदद से भेजा गया। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर स्थिति को गंभीर देखते हुए अफजल को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। उधर घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।