तुम ऐ जाओ पहाड़ा, बंद छै घर द्वार....
मासी में सात दिवसीय सोमनाथ मेला जारी मासी में सात दिवसीय सोमनाथ मेला जारी मासी में सात दिवसीय सोमनाथ मेला जारी

चौखुटिया, संवाददाता। मासी में सात दिवसीय ऐतिहासिक, पौराणिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक सोमनाथ मेले में गुरुवार को भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने रंग जमाया। स्कूली बच्चों, स्थानीय व लोक कलाकारों ने आदि ने लोक संस्कृति के विविध रंग बिखेरे। गुरुवार को मेले का शुभारंभ पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने किया। मेले में मुख्य रूप से सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने तुम ऐ जाओ पहाड़ा बंद छै घर द्वार समेत वंदना, स्वागत गीत, लोकगीत, लोकनृत्य ,देशभक्ति गानों की प्रस्तुति से मन मोहा। जूनियर हाईस्कूल डांग, गायक सूरज प्रकाश, सुहानी नेगी, बैष्णवी म्यूजिक टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी और मेलार्थियों का मनोरंजन किया।
वहीं, मेले में पहुंचे मेलार्थियों ने खरीदारी करने के साथ नौकायन, ऊंट की सवारी, झूले, चरखी आदि का भी आनंद लिया। यहां पूर्व दर्जा राज्य मंत्री कुबेर सिंह कठायत, जिपं उपाध्यक्ष कान्ता रावत, आनंद किरौला, गोविंद सिंह, दयासागर देवतल्ला, श्याम सिंह मेहरा, मनोज तडियाल, हरि प्रकाश, पूर्व प्रमुख नंदन सिंह संगेला, गिरधर बिष्ट, सुभाष बिष्ट, गोपाल मासीवाल, विपिन शर्मा, शंकर बिष्ट, संरक्षक संतोष मासीवाल, चंदन बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष गिरीश आर्या, चंद्र प्रकाश फुलोरिया, महेश लाल वर्मा, नंदकिशोर, भगवत रावत, शंकर रावत, हरेंद्र नायक, विनोद पाठक पवन मासीवाल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।