Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़youth died due to police beating family created ruckus by placing body in front of the station

यूपी में पुलिस की पिटाई से दलित युवक की मौत, परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर किया हंगामा

  • लखीमपुर खीरी में पुलिस की पिटाई के चलते इलाज के दौरान एक दलित युवक की मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिजनों ने शनिवार शाम जमकर हंगामा काटा। शव को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखीमपुर खीरीSat, 14 Sep 2024 05:15 PM
share Share

यूपी के लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र में पुलिस की कथित पिटाई के चलते इलाज के दौरान दलित युवक की मौत के बाद शनिवार शाम हंगामा किया। नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने युवक का शव थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया और ट्रालियां खड़ी कर एनएच-730 पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि सात दिन पहले फरधान थाने की पुलिस उसे चोरी के शक में पकड़कर ले गई थी। पुलिस हिरासत में इतनी पिटाई की गई कि उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन युवक का खीरी के निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। यहां शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई। प्रदर्शन की सूचना पर एएसपी और सीओ मौके पर पहुंचे। साथ ही, कई थानों का फोर्स भी बुला ली गई।

फरधान थाना क्षेत्र के गांव सिसावांकलां निवासी 18 वर्षीय आकाश राज के परिजनों ने बताया कि पुलिस चोरी के शक में उसे तीन सितंबर को थाने ले गई थी। परिजनों का आरोप है कि युवक को तीन दिन तक थाने में रखा गया और उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। इस दौरान सात सितंबर को थाने में उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद पुलिस ने उसे बुखार से पीड़ित बताकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने उसका निजी अस्पताल में इलाज कराया और फिर उसे लखीमपुर ले गए। यहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। यहां शुक्रवार देर रात आकाश की मौत हो गई।

 

ये भी पढ़े:मेरी मौत के सिर्फ जिम्मेदार बीवी और सास…इंस्टा पर वीडियो डाल फंदे पर लटक गया पति

घटना से नाराज परिजनों ने शनिवार शाम को आकाश का शव फरधान थाने के सामने रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और वाहन लगाकर हाईवे को जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि आकाश की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। साथ ही, थाने से उसे छोड़ने के एवज में पैसे मांगने का भी आरोप लगाया। सूचना पर सपा के पूर्व विधायक रामसरन भी मौके पर पहुंच गए। उधर, प्रदर्शन को देखते हुए एएसपी, सीओ व कई थानों का फोर्स भी बुला लिया गया। एएसपी पवन गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक पुलिस पिटाई से मौत होने की बात सामने नहीं आई है। युवक की मौत बीमारी से होने की आशंका है। पता कर रहे हैं कि लखनऊ में युवक का इलाज कहां हुआ। जांच के बाद अगर कोई दोषी मिला तो कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें