Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi cornered Lalu Kharge over statement on Mahakumbh said Treatment of infected person infected thinking is incurable

महाकुंभ पर बयान को लेकर योगी ने लालू-खरगे को घेरा, बोले- संक्रमित व्यक्ति का इलाज, संक्रमित सोच लाइलाज बीमारी

महाकुंभ पर बयानबाजी को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में विपक्षी दलों पर जमकर हमले किए। राजद प्रमुख लालू यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को निशाने पर लिया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ पर बयान को लेकर योगी ने लालू-खरगे को घेरा, बोले- संक्रमित व्यक्ति का इलाज, संक्रमित सोच लाइलाज बीमारी

महाकुंभ को लेकर विपक्षी नेताओं की बयानबाजी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने बुधवार को राजद प्रमुख लालू यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत अन्य नेताओं पर जोरदार हमला किया। सीएम योगी ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति का इलाज तो हो सकता है मगर संक्रमित सोच लाइलाज है। विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने महाकुंभ को लेकर विपक्ष के आरोपों का सिलसिलेवार ढंग से जवाब दिया। कहा कि राजद प्रमुख लालू यादव महाकुंभ को फालतू कहते हैं तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इसे पैसे की बर्बादी बताते हैं। सपा नेता जया बच्चन ने कहा कि मौनी अमावस्या भगदड़ में मृत लोगों के शवों को बहा दिया गया जिससे त्रिवेणी प्रदूषित हो गयी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे कहते हैं कि भगदड़ में हजारों लोगों की जान चली गयी। इनसे भी बढ़ कर एक नेता (ममता बनर्जी) यह भी कहती हैं कि यह महाकुंभ नहीं बल्कि मृत्यु कुंभ है।

सीएम योगी ने कहा कि सनातन संस्कृति का विरोध करना वास्तव में इन नेताओं की आदत बन चुकी है। विपक्ष लगातार महाकुंभ के आयोजन को लेकर दुष्प्रचार कर रहा है, जबकि यह आयोजन सनातन संस्कृति का गौरव है और इसे भव्य रूप से मनाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। अगर किसी को लगता है कि यह अपराध है तो उनकी सरकार यह अपराध बार बार करना पसंद करेगी। सरकार महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए कृतसंकल्प है।

ये भी पढ़ें:योगी ने माना, मौनी अमावस्या पर प्रयाग में कई स्थानों पर भगदड़ हुई; 7 और मरे थे

योगी ने कहा कि विपक्ष जिस भाषा का प्रयोग कर रहा है, वह किसी भी सभ्य समाज को शोभा नहीं देती। विपक्ष के कुछ नेता महाकुंभ जैसे आयोजन की भव्यता पर सवाल उठाते हैं और समाज में भ्रम फैलाने का प्रयास करते हैं। विपक्ष पहले दिन से ही महाकुंभ का विरोध कर रहा है। अगर वे वास्तव में जनता के हितैषी होते तो इस आयोजन पर चर्चा के लिए सदन में उपस्थित रहते, लेकिन उन्होंने सदन को बाधित किया। जैसे ही महाकुंभ शुरू हुआ, इन्होंने अफवाहें फैलाना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें:पप्पू और टप्पू में बहुत अंतर नहीं, योगी ने अखिलेश को बताया यूपी का राहुल गांधी

महाकुंभ का आयोजन वैदिक परंपरा

उन्होंने कहा कि महाकुंभ कोई नया आयोजन नहीं है, बल्कि यह वैदिक परंपरा से चला आ रहा है। ऋग्वेद, अथर्ववेद और श्रीमद्भागवत महापुराण में भी इसका उल्लेख है। यह आयोजन भारतीय संस्कृति की आत्मा है और इसे संकीर्ण राजनीतिक नजरिए से देखना अनुचित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महाकुंभ आयोजन के पहले इस बारे में कहना शुरू किया कि इतना पैसा और इतना विस्तार देने की आवश्यकता क्या है जबकि हमारा उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराना है। प्रयागराज महाकुम्भ में अब तक 56 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। हम इसे ऐतिहासिक बना रहे हैं और इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

चुपके से स्नान कर आए अखिलेश यादव

उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग शुरू में महाकुम्भ का विरोध कर रहे थे, वे भी अब चुपचाप स्नान करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि 2013 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब इनके नेताओं को प्रयागराज जाने से रोका गया था, लेकिन इस बार वे खुद वहां गए और हमारे द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा भी की।

योगी ने कहा कि सनातन धर्म भारत की आत्मा है और इसका सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हमारी सरकार इस परंपरा को भव्यता देने के लिए कृतसंकल्प है। सनातन धर्म की सुरक्षा ही विश्व मानवता की सुरक्षा की गारंटी है। प्रयागराज महाकुम्भ में हर जाति, मत और मजहब के लोग श्रद्धा के साथ पहुंचे हैं। जब क्रिकेटर मोहम्मद शमी तक ने स्नान किया तो विपक्षी नेता इसका विरोध क्यों कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष महाकुम्भ ही नहीं, बल्कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भी विरोध करता रहा है। जब सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वसम्मति से राम जन्मभूमि पर फैसला दिया, तब भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसे दलों ने इसका विरोध किया था। अयोध्या में रामलला विराजमान हुए, तब भी यही लोग विरोध कर रहे थे। जब हमने प्रस्ताव दिया कि सभी विधायक अयोध्या दर्शन के लिए जाएं, तब समाजवादी पार्टी ने वॉकआउट कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें