Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi told Akhilesh Yadav that UP s Rahul Gandhi There is not much difference between Pappu and Tappu

पप्पू और टप्पू में बहुत अंतर नहीं, सीएम योगी ने अखिलेश यादव को बताया यूपी का राहुल गांधी

सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के हमलों का जवाब बुधवार को विधानसभा में दिया। सीएम योगी ने पप्पू और टप्पू शब्द का इस्तेमाल करते हुए यहां तक कह दिया कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के राहुल गांधी हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
पप्पू और टप्पू में बहुत अंतर नहीं, सीएम योगी ने अखिलेश यादव को बताया यूपी का राहुल गांधी

महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसका जवाब बुधवार को सीएम योगी ने विधानसभा के बजट सत्र में दिया। सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए यहां तक कह दिया कि आप भाजपा से लड़ते-लड़ते भारत से लड़ने लगे हैं। सीएम योगी ने अखिलेश पर देश के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने अखिलेश यादव की तुलना कांग्रेस नेता राहुल गांधी से करते हुए तंज भी कसा। कहा कि पप्पू और टप्पू में बहुत अंतर नहीं होता है। राहुल गांधी अगर देश में भाजपा की जीत की गारंटी हैं तो यूपी में अखिलेश भी

सीएम योगी ने एक अखबार की कटिंग दिखाते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने कहा है कि हमारा देश कभी विकसित भारत नहीं बन सकता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। एक राजनीतिक दल अपने देश के प्रति इतनी दुर्भावना रखने लगा है। इसलिए ही देश अब कहने लगा है कि राहुल गांधी की उपस्थिति देश में भाजपा की जीत की गारंटी है तो यूपी में अखिलेश यादव की उपस्थिति निश्चित ही भाजपा की जीत की गारंटी है। यह गारंटी उपचुनाव ने दे दिया है।

ये भी पढ़ें:बड़ा हसीन है इनकी जुबान का जादू, लगाकर आग... CM योगी ने शायरी से सपा को घेरा

सीएम योगी ने कहा कि पप्पू और टप्पू में बहुत अंतर नहीं होता है। नाम का असर होता है। अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि चच्चू ने ऐसे ही नाम नहीं रखा है। चच्चू अभी शांत हैं लेकिन समय आने पर अपना ओस दिखाएंगे।

सीएम योगी ने कहा कि मैं विनम्रता से कहूंगा कि महाकुंभ को लेकर अपनी बातों को शालीनता के साथ रखें। तीर्थ यात्राएं होती आई हैं। हज यात्राएं भी होती हैं। इन्हें बदनाम मत कीजिए। जो लोग जीवित हैं उन्हें भी मरने वालों में मत गिनिए। भगदड़ ही नहीं, महाकुंभ से लौट रहे लोगों के साथ हुए हादसों को लेकर भी सरकार की पूरी संवेदना है। घटनाओं की जांच के लिए ही न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। आयोग अपनी जांच में जुटा है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ का कब अंतिम स्नान? डीएम ने कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान, इस दिन समापन

योगी ने कहा कि सदन को इस बात के लिए आश्वस्त करूंगा कि भगदड़ का कोई गुनहगार होगा तो बख्शा नहीं जाएगा। कहीं भी छिपा होगा। किसी भी स्तर पर होगा, कितना ही बड़ा होगा बचेगा नहीं। यह आयोजन किसी पार्टी या सरकार का नहीं है। हम लोगों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। यह आयोजन सनातन धर्म का है। यह आयोजन भारत और समाज का है। सनातन धर्म और भारत को बदनाम मत कीजिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें