उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को किया सम्मानित
Moradabad News - मुरादाबाद में डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन पर 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान' पखवाड़े का समापन हुआ। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. नवदीप यादव ने डॉ. आंबेडकर के...

मुरादाबाद। मूंढापांडे ब्लॉक के सभागार में डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिनवस पर ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान पखवाड़े का समापन किया गया। इस दौरान ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने बाले बच्चों को मूंढापांडे ब्लॉक प्रमुख, बीडीओ व बीईओ ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख, मूंढापांडे डॉ. नवदीप यादव ने डॉ. आंबेडकर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। बीडीओ अशोक कुमार ने संविधान के उद्देश्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यार्थी फरमान, अल्शिफ व अल्फेज ने डॉ. आंबेडकर के जीवन दर्शन पर विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ अशोक कुमार व संचालन प्रतियोगिता के नोडल शिक्षक डॉ. हरनंदन प्रसाद ने किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत देवेश कन्हैया, अमरीश यादव, प्रशांत सिंह, संजय सिंह, योगराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार जौली, शीशपाल सिंह, राजेश कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।