Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़woman standing on the roadside was crushed by car family members accused the husband of murder

दूसरी शादी के लिए पत्नी को मरवाया? सड़क किनारे खड़ी महिला को कार ने रौंदा, परिजनों ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

बिजनौर में कार से कुचलकर महिला की मौत के मामले में पति पर ही हत्या का आरोप लगा है। महिला की मौत की लाइव तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मृतका के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए उसके पति और दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, बिजनौरMon, 17 March 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
दूसरी शादी के लिए पत्नी को मरवाया? सड़क किनारे खड़ी महिला को कार ने रौंदा, परिजनों ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

यूपी के बिजनौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां कार से कुचलकर महिला की मौत के मामले में पति पर ही हत्या का आरोप लगा है। महिला की मौत की लाइव तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मृतका के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए उसके पति और दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पुलिस मामले में पूर्व में ही पति की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चुकी है।

थाना नगीना निवासी अंकित कुमार की शादी नजीबाबाद थाना क्षेत्र के रम्पुरा मोहल्ले की रहने वाली किरन के साथ हुआ था। आठ मार्च को अंकित कुमार अपनी पत्नी किरन को अपनी ससुराल से बाइक से लेकर अपने घर लौट रहा था। नगीना-बुंदकी मार्ग पर रजपुरा पेट्रोल पंप के पास तेल डलवाने के लिए रुका था। इसी दौरान किरन बाइक से उतरकर सड़क किनारे खड़ी हो गई। इस बीच पीछे से आई कार ने किरन को रौंद दिया था। जिससे किरन की मौत हो गई थी। अंकित की तहरीर पर नगीना देहात थाने में अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।

घटना में सोमवार को उस समय मोड़ आया। जब किरन के पिता रामचन्द्र ने आरोप लगाया कि किरन की मौत हादसा नहीं बल्कि उसके पति अंकित की अपने दोस्त के साथ मिलकर साजिश की है। रामचंद्र ने एसपी को शिकायती पत्र में कहा कि अंकित उसकी बेटी किरन को उसके घर से बाइक से नगीना लेकर गया था। रास्ते में बुन्दकी मार्ग पर अंकित ने पेट्रोल पंप से पहले बाइक रोकी तथा किरन से पेट्रोल पंप पर जाने को कहा।

ये भी पढ़ें:ताजमहल में मची अफरातफरी! अचानक आई ऐसी मुसीबत कि सैलानी जान बचाकर भागे
ये भी पढ़ें:राम मंदिर में अब नहीं होगा कोई मुख्य पुजारी, ट्रस्ट ने लिया बड़ा फैसला

वहीं पर अकित ने पहले से ही इको गाड़ी वाहन संख्या 2185/2334 खड़ी कर रखी थी। उस गाड़ी को अंकित का दोस्त सचिन चला रहा था। सचिन ने अंकित से हमसाज होकर जानबूझकर गाड़ी से किरन को रौंद कर मार डाला। घटना को सचिन ने अंकित के कहने पर जानबूझकर अंजाम दिया है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी है। बार-बार कहने के बाद भी नगीना देहात पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। रामचन्द्र ने किरन के पति अंकित व उसके दोस्त सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:महिला के मरने के बाद खाते से गायब हो गए करोड़ों रुपये,बैंक पर लगा हेरफेर का आरोप
ये भी पढ़ें:संभल में मस्जिद और 33 मकानों पर चल सकता है बुलडोजर, डीएम ने कहा-अवैध निर्माण…

दूसरी शादी करना चाहता है अंकित

पिता रामचन्द्र का कहना है कि उसकी पुत्री किरन की शादी नगीना निवासी अंकित सैनीके साथ करीब पांच साल पहले हुई थी। पिता का आरोप है कि किरन के कोई बच्चा न होने के कारण पति अंकित व उसके ससुराल वाले उसको मारकर दूसरी शादी करना चाहते थे। इसी को लेकर साजिश के तहत उसकी पुत्री किरन को हादसे में हत्या करवा दी। सड़क किनारे खड़ी महिला को तेज रफ्तार आ रही कार के कुचलने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।