Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After the death of the woman 1 crore 50 lakh disappeared from her account

मरने के बाद महिला के एकाउंट से गायब हो गए डेढ़ करोड़ रुपये, बेटी ने बैंक पर लगाया हेरफेर का आरोप

मेरठ में महिला की मौत के बाद उनके खाते से फर्जीवाड़ा कर डेढ़ करोड़ की रकम निकाली गई। मृतका की बेटी और दामाद ने बैंक अधिकारियों से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद दंपति ने एसएसपी से साक्ष्य के साथ शिकायत की है।

Pawan Kumar Sharma प्रमुख संवाददाता, मेरठMon, 17 March 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
मरने के बाद महिला के एकाउंट से गायब हो गए डेढ़ करोड़ रुपये, बेटी ने बैंक पर लगाया हेरफेर का आरोप

यूपी के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मवाना में महिला की मौत के बाद उनके खाते से फर्जीवाड़ा कर डेढ़ करोड़ की रकम निकाली गई। मृतका की बेटी और दामाद ने बैंक अधिकारियों से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद दंपति ने एसएसपी से साक्ष्य के साथ शिकायत की। आरोप लगाया बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से पूरा खेल किया गया है। एसएसपी मेरठ ने प्रकरण की जांच सीओ मवाना को दी है।

हापुड़ के भंडा-पट्टी की रहने वाली फरहा कुरैशी, पति इरशाद अली के साथ सोमवार दोपहर एसएसपी मेरठ कार्यालय पहुंची। फरहा ने एसएसपी को बताया कि उनकी मां इफ्राहिम कुरैशी मवाना में मोहल्ला मुन्नालाल में रहती थी। पिछले 10 महीने से बड़ी बहन शबनम के पास रह रही थी। 16 फरवरी को मां की हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। मां इफ्राहिम का एक बचत खाता मवाना के एक निजी बैंक में था। फरहा ने बताया कि मां की मौत के बाद घर में उनके दस्तावेज देखे गए तो पता चला कि उनके बैंक खाते में हेरफेर की गई है। बैंक दस्तावेज में इफ्राहिम पत्नी अनीस अहमद की जगह इफ्राहिम पुत्र अकिल अहमद दर्ज दिखाया गया है। पता भी बदलकर खैरात अली, डॉ. खलील चौक मवाना कलां दर्शाया है। फरहा ने आरोप लगाया कि उनकी मां के खाते में हेरफेर कर मोबाइल नंबर भी बदल दिया गया है और जो मोबाइल नंबर दर्ज है, वह छोटी बहन का है।

ये भी पढ़ें:रामनवमी को लेकर यूपी पुलिस हाई अलर्ट, धार्मिक आयोजनों पर निगरानी बढ़ाने के आदेश
ये भी पढ़ें:ताजमहल में मची अफरातफरी! अचानक आई ऐसी मुसीबत कि सैलानी जान बचाकर भागे
ये भी पढ़ें:राम मंदिर ने दिया पिछले 5 सालों का लेखा-जोखा, सरकार को दिए 400 करोड़ रुपये टैक्स

बैंक ने नहीं दिया जवाब, पुलिस के पास पहुंचे

फरहा ने एसएसपी को बताया कि उन्होंने बैंक जाकर बात की थी। वारिसान के रूप में पांच बहनों का वारिसान दस्तावेज जमा कराया और इस बैंक खाते को फ्रीज कराने के लिए कहा। यह भी पूछा कि आखिर किस आधार या दस्तावेज के लगाए जाने पर बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर को बदला गया। इस पर बैंक अधिकारियों ने जवाब नहीं दिया। फरहा ने आरोप लगाया कि बैंक अधिकारियों और छोटी बहन ने मिलीभगत कर मां के बैंक खाते से डेढ़ करोड़ रुपये गायब कर दिए।

इस मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि महिला ने अपनी मां के बैंक खाते से छेड़छाड़ किए जाने और रकम निकालने का आरोप लगाया है। प्रकरण गंभीर है और सीओ मवाना को जांच दी है। बैंक खाता फ्रीज कराया जाएगा। जांच के बाद आगे की कार्रवाई कराई जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें