wife and lover confessed their crime they brutally murdered their husband told the whole story to the police पत्नी और प्रेमी ने कबूला गुनाह, बेरहमी से किया था पति का कत्ल; पुलिस को बताई पूरी कहानी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newswife and lover confessed their crime they brutally murdered their husband told the whole story to the police

पत्नी और प्रेमी ने कबूला गुनाह, बेरहमी से किया था पति का कत्ल; पुलिस को बताई पूरी कहानी

अब संभल से रोंगटे खड़े कर देने वाली ऐसी ही एक खबर सामने आई है। यहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के बाद शव खेत में गड्ढा कर दबा दिया था। पुलिस ने हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया। पुलिस की पूछताछ में पत्नी और उसके प्रेमी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

Ajay Singh संवाददाता, संभलTue, 13 May 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी और प्रेमी ने कबूला गुनाह, बेरहमी से किया था पति का कत्ल; पुलिस को बताई पूरी कहानी

Wife Killed Husband: विवाहेत्तर संबंधों, लव अफेयर और अवैध रिश्तों को लेकर अपराधों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पति-पत्नी का पवित्र रिश्ता भी कलंकित हो रहा है। एक के बाद एक ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिनके बारे में सुनकर लोगों की नींद हराम हो जा रही है। अब एक बार फिर यूपी के संभल से रोंगटे खड़े कर देने वाली ऐसी ही एक खबर सामने आई है। यहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के बाद शव खेत में गड्ढा कर दबा दिया था। पिछले कई दिनों से चल रही जांच के बाद पुलिस ने रविवार को हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया। पुलिस की पूछताछ में पत्नी और उसके प्रेमी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। यही नहीं, दोनों ने यह भी बताया कि उन्होंने कैसे बेरहमी से इस कत्ल को अंजाम दिया था।

मूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिले के बालू टीला निवासी गुगली भगत गाजियाबाद में मजदूरी करता था। वहीं उसकी पत्नी पूजा और बच्चे भी रहते थे। गाजियाबाद में ही संभल जनपद के कैला देवी थाना क्षेत्र के नाई वाली मढ़ैया निवासी गीतेश से उसकी दोस्ती हो गई। होली पर गुगली अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर गीतेश के गांव आया। इसी दौरान पूजा और गीतेश के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। प्रेम-प्रसंग की भनक लगने पर गुगली ने पत्नी के साथ झगड़े शुरू कर दिए।

ये भी पढ़ें:डरो मत, तुम पर नहीं आएगा मेरी मौत का इल्जाम; महिला के साथ फोटो साझा कर दे दी जान

तानों और मारपीट से परेशान होकर पूजा ढाई साल के बेटे को लेकर गीतेश के पास गांव आ गई। गुगली भगत भी अपनी तीन बेटियों को लेकर संभल पहुंचा। सात मई की रात उसका पत्नी से फिर विवाद हुआ। इसी दौरान पूजा और गीतेश ने मिलकर रस्सी से उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद दोनों ने शव को गीतेश के भांजे पंकज की मदद से गांव निवासी नत्थू के खेत में गड्ढा कर दबा दिया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई।

ये भी पढ़ें:कुत्ता घुमाने को लेकर बवाल, महिला को बाल पकड़ कर पीटा, पति से भी मारपीट; VIDEO

क्या बोली पुलिस

सीओ संभल आलोक भाटी ने बताया कि बिहार की रहने वाली महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी। शव को खेत में दबा दिया था। पुलिस की जांच में पूरे मामले का खुलासा हो गया। सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।