फांसी लगाकर महिला ने की आत्महत्या
Hardoi News - पिहानी (हरदोई), संवाददाता। मोहल्ला मुरीदखानी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में लगे पंखे से लटकता मिला। परिजनों का

पिहानी। मोहल्ला मुरीदखानी में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव कमरे में लगे पंखे से लटकता मिला। परिजनों का कहना है कि महिला ने आत्महत्या की है। सोमवार की देर रात घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए तस्लीम ने बताया कि उसकी भाभी शिफ़ा ने पंखे में दुपट्टे से फांसी लगा ली। उसकी शादी बीते साल हुई थी। उसका पति बाहर रहकर काम करता है। मृतका का मायका सीतापुर के लहरपुर में है। इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष के लोगो की मौजूदगी में नायाब तहसीलदार के द्वारा पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।