Reward of 20 Lakhs Announced for Information on Terrorists Asif Fauji Suleman Shah and Abu Talha शोपियां में पहलगाम हमले के तीन आतंकियों के लगे पोस्टर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsReward of 20 Lakhs Announced for Information on Terrorists Asif Fauji Suleman Shah and Abu Talha

शोपियां में पहलगाम हमले के तीन आतंकियों के लगे पोस्टर

श्रीनगर में 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है, जो पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकवादियों की पहचान करने पर दिया जाएगा। इन आतंकवादियों के पोस्टर विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं। पहलगाम हमले में 26...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
शोपियां में पहलगाम हमले के तीन आतंकियों के लगे पोस्टर

20 लाख रुपये इनाम की घोषणा की गई सूचना देने पर - आतंकियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के विभिन्न हिस्सों में पहलगाम हमले को अंजाम देने वालों में से तीन आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं। इन आतंकियों के बारे में सूचना देने पर 20 लाख रुपये इनाम की घोषणा भी की गई है। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे। दक्षिण कश्मीर जिले में कई स्थानों पर चिपकाए गए इन पोस्टर में तीन आतंकवादियों की तस्वीरें हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पर्यटक स्थल बैसरन में हमले को अंजाम दिया था।

उन्होंने बताया कि पोस्टर में शामिल आतंकवादियों के बारे में कोई भी जानकारी देने को कहा गया है। जानकारी देने पर 20 लाख रुपये से अधिक का इनाम देने की पेशकश की गई है। उर्दू में लिखे इन पोस्टर में आतंकवादियों का पता लगाने में लोगों की मदद मांगी गई है। कहा गया है कि जिन लोगों ने निर्दोष लोगों की हत्या की है, उनके लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है। 23 अप्रैल को पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को मार गिराने में मदद करने वाली सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले में शामिल होने के संदेह में तीन व्यक्तियों के स्केच जारी किए थे। अधिकारियों ने कहा कि ये आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा है। ये सभी पाकिस्तानी हैं। उनके कोड नाम मूसा, यूनुस और आसिफ हैं। वे पुंछ में आतंकी घटनाओं में शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।