daro mat tum par nahin aayega meri maut ka iljam married man gave up his life by sharing a photo with a woman डरो मत, तुम पर नहीं आएगा मेरी मौत का इल्जाम; महिला के साथ फोटो साझा कर दे दी जान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsdaro mat tum par nahin aayega meri maut ka iljam married man gave up his life by sharing a photo with a woman

डरो मत, तुम पर नहीं आएगा मेरी मौत का इल्जाम; महिला के साथ फोटो साझा कर दे दी जान

पत्नी पूनम मंदिर जाने लगी, तो उसने अपनी बड़ी बेटी से कहा कि अपने छोटे भाई को ऊपर जाकर पापा को दे दे। जैसे ही बेटी ऊपर पहुंची, उसने देखा कि उसके पापा फंदे पर लटके हुए हैं। मासूम बच्ची की चीख पूरे घर में गूंज उठी। परिवार के सभी सदस्य ऊपर दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई।

Ajay Singh संवाददाता, शाहजहांपुरTue, 13 May 2025 08:09 AM
share Share
Follow Us on
डरो मत, तुम पर नहीं आएगा मेरी मौत का इल्जाम; महिला के साथ फोटो साझा कर दे दी जान

सोमवार की सुबह जब लोग अपने-अपने काम पर निकलने की तैयारी कर रहे थे तो बाबुजई मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ था। 38 साल के रिंकू पुत्र छोटेलाल की आत्महत्या ने न केवल उसके परिवार को बिखेर दिया, बल्कि उसके आखिरी सोशल मीडिया के स्टेटस ने सभी को स्तब्ध कर दिया। उसने लिखा था तुम पर नहीं आएगा मेरी मौत का इल्जाम, डरो मत। एक दिन किसी हादसे में मर जाऊंगा।

रविवार रात घर के ऊपर के कमरे में रिंकू का ढाई महीने का बेटा रो रहा था, तो उसने अपनी पत्नी पूनम से कहा कि वह बच्चे को नीचे सुला दे, क्योंकि वह ऊपर कमरे में सोएगा। पत्नी बच्चे को लेकर नीचे चली गई, लेकिन किसी को यह अंदेशा नहीं था कि रिंकू यह अंतिम रात अकेले बिताने जा रहा है। रात के किसी पहर में उसने कमरे के पंखे पर साड़ी से फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

ये भी पढ़ें:कुत्ता घुमाने को लेकर बवाल, महिला को बाल पकड़ कर पीटा, पति से भी मारपीट; VIDEO

सोमवार सुबह जब पत्नी पूनम मंदिर जाने लगी, तो उसने अपनी बड़ी बेटी ओजस्वी से कहा कि अपने छोटे भाई को ऊपर जाकर पापा को दे दे। जैसे ही ओजस्वी ऊपर पहुंची, उसने देखा कि उसके पापा फंदे पर लटके हुए हैं। मासूम बच्ची की चीख पूरे घर में गूंज उठी। परिवार के सभी सदस्य ऊपर दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:दरोगाओं की हर महीने 'परीक्षा', इस जिले में शुरू हुआ ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा

रिंकू ने सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट में एक महिला के साथ अपनी फोटो साझा की थी। बैकग्राउंड में एक गाना चल रहा था तुम पर नहीं आएगा मेरी मौत का इल्जाम, डरो मत। एक दिन किसी हादसे में मर जाऊंगा। इसी के साथ उसने अपनी खुद की फोटो पर माला लगाकर रेस्ट इन पीस भी लिखा था। इस घटना ने परिवार को ही नहीं, पूरे मोहल्ले को गहरे दुख में डूबो दिया है। रिंकू की तीन संतान है। दो बेटियां और एक दो महीने का बेटा। पत्नी पूनम बेसुध है। बच्चों का रोना थम नहीं रहा है। घटना के बाद परिजनों ने मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।