Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़who is randhir beniwal whom mayawati made the national coordinator of bsp in place of her brothe anand kumar

कौन हैं रणधीर बेनीवाल, जिन्‍हें मायावती ने भाई आनंद की जगह बसपा का नेशनल कोर्डिनेटर बनाया

  • मायावती ने रणधीर बेनीवाल को आनंद कुमार की जगह नेशनल कोआर्डिनेटर बनाने का ऐलान किया और कहा कि आनंद कुमार बसपा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में अपनी जिममेदारियों को निभाते रहेंगे। आखिर कौन हैं रणधीर बेनीवाल?

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 02:15 PM
share Share
Follow Us on
कौन हैं रणधीर बेनीवाल, जिन्‍हें मायावती ने भाई आनंद की जगह बसपा का नेशनल कोर्डिनेटर बनाया

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख और पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती लगातार ऐक्‍शन मोड में हैं। उनके तेवरों के चलते पार्टी में हलचल मची हुई है। इस बीच बुधवार को अचानक मायावती के भाई और लंबे समय से बसपा से जुड़े रहे आनंद कुमार के बारे में एक नई खबर आई। मायावती ने दो दिन पहले ही अपने भतीजे आकाश आनंद को हटाकर आनंद कुमार को नेशनल कोआर्डिनेटर पद की जिम्‍मेदारी सौंपी थी लेकिन बुधवार के एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा कि आनंद कुमार ने पार्टी और मूवमेंट के हित के मद्देनज़र एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की है, जिसका स्‍वागत है। इसके साथ ही मायावती ने रणधीर बेनीवाल को आनंद कुमार की जगह नेशनल कोआर्डिनेटर बनाने का ऐलान किया और कहा कि आनंद कुमार बसपा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में अपनी जिममेदारियों को निभाते रहेंगे। आइए आपको बताते हैं कि रणधीर बेनीवाल कौन हैं जिन्‍हें मायावती ने अपने भाई की जगह पार्टी में नेशनल कोआर्डिनेटर का ओहदा दिया है।

कौन हैं रणधीर बेनीवाल

मूल रूप से यूपी के सहारनपुर के रहने वाले रणधीर बेनीवाल जाट समुदाय से ताल्‍लुक रखते हैं। वह लंबे समय से बसपा से जुड़े रहे हैं। पार्टी में उन्‍हें पूरी तरह से मूवमेंट के प्रति समर्पित और लगातार सक्रिय रहकर काम करने वाले नेता के तौर पर जाना जाता है। रणधीर बेनीवाल के बारे में पार्टी के लोग कहते हैं कि वे जमीनी स्‍तर पर काम करते हैं। प्रदेश के जाट बहुल क्षेत्रों में वह काफी सक्रिय रहे हैं।

ये भी पढ़ें:मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, बढ़ा भाई का कद; बैठक में बड़े फैसले

बसपा सुप्रीमो ने 72 घंटे में ही बदल दिया अपना फैसला

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मात्र 72 घंटों में अपना फैसला बदल दिया। उन्‍होंने रविवार को अपने भाई आनंद कुमार को भतीजे आकाश आनंद की जगह नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया था। तब उन्‍होंने कहा था कि आनंद कुमार पार्टी के लिए बेहतर काम करेंगे। लेकिन 72 घंटों के अंदर ही उन्‍होंने अपना ये फैसला बदल दिया। हालांकि इसके पीछे उन्‍होंने आनंद कुमार की इच्‍छा का ही हवाला दिया है।

ये भी पढ़ें:मायावती के भाई आनंद नहीं रहेंगे कॉर्डिनेटर, भतीजे आकाश को निकालने के बाद फैसला

'एक्‍स' पर लिखी ये बात

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा- 'काफी लम्बे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आनन्द कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कोआर्डिनेटर भी बनाया गया था, उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित के मद्देनज़र एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत।' उन्‍होंने आगे लिखा- 'ऐसे में श्री आनन्द कुमार पहले की ही तरह बीएसपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में पूर्ववत अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते रहेंगे। और अब उनकी जगह यूपी के ज़िला सहारनपुर निवासी श्री रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोआर्डिनेटर की नई ज़िम्मेदारी दी गयी है।' बसपा सु्प्रीमो ने आगे लिखा- 'इस प्रकार, अब श्री रामजी गौतम, राज्यसभा सासंद व श्री रणधीर बेनीवाल ये दोनों बीएसपी नेशनल कोआर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें