कौन हैं रणधीर, जिन्हें मायावती ने आनंद की जगह BSP का नेशनल कोर्डिनेटर बनाया
मायावती ने रणधीर बेनीवाल को आनंद कुमार की जगह नेशनल कोआर्डिनेटर बनाने का ऐलान किया और कहा कि आनंद कुमार बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में अपनी जिममेदारियों को निभाते रहेंगे। आखिर कौन हैं रणधीर बेनीवाल?