Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़When the boyfriend consumed poison the girlfriend cut the vein of her hand

प्रेमी ने खाया जहर तो प्रेमिका ने काट ली हाथ की नस, तीन साल से लिव इन में रह रहे थे दोनों

रामपुर में आपसी विवाद के बाद प्रेमी ने जहरीला पदार्थ खा लिया तो प्रेमिका ने हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों में सोशल मीडिया पर प्रेम पनपा था और बाद में परिजनों से अलग लंबे समय से साथ रह रहे थे।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 17 Jan 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के रामपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां आपसी विवाद के बाद प्रेमी ने जहरीला पदार्थ खा लिया तो प्रेमिका ने हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों में सोशल मीडिया पर प्रेम पनपा था और बाद में परिजनों से अलग लंबे समय से साथ रह रहे थे। हालांकि युवती का दावा है कि उसने छह महीने पहले युवक से शादी कर ली थी। वहीं युवक के परिजन शादी की बात से इंकार कर रहे हैं। हालांकि पुलिस भी दोनों को पति-पत्नी बता रही है।

उत्तराखंड की रहने वाली युवती के अनुसार वह गंज थाना क्षेत्र निवासी युवक से सोशल मीडिया पर मिली थी। इसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। बाद में युवती अपना घर छोड़कर रामपुर आ गई और एक किराए के मकान में युवक के साथ रहने लगी। युवती का दावा है कि दोनों तीन साल तक एक साथ रहे और छह महीने पहले दोनों ने शादी भी कर ली। इस शादी से युवक के परिजन खुश नहीं है। उसने आरोप लगाया कि युवक के परिजन उसे मारने का प्रयास करने लगे। उसका आरोप है कि शुक्रवार को दोनों रामपुर छोड़कर हरिद्वार जा रहे थे। इस बीच जानकारी होने पर युवक के परिजनों ने पकड़ लिया और दोनों के साथ मारपीट की। साथ ही युवती के हाथ की नस काट दी और युवक को जहरीला पदार्थ खिला दिया।

ये भी पढ़ें:शादी के एक साल बाद ही शौहर ने बीवी को दिया तलाक, गर्भपात भी कराया
ये भी पढ़ें:प्रेमिका के साथ भागने के लिए फैक्ट्री में की चोरी, पकड़े जाने पर गार्ड की हत्या

मामले में गंज थाना प्रभारी पवन कुमार शर्मा ने कहा कि दोनों पति-पत्नी है। इनका 12 जनवरी को भी आपस में विवाद हुआ था। जिसमें युवती ने थाने आकर शिकायत की थी। लेकिन,बाद में कार्रवाई करने से इंकार कर दिया था। शुक्रवार की सुबह विवाद के बाद युवती ने हाथ की नस काट ली और युवक ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही

अगला लेखऐप पर पढ़ें