Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़what enmity does the grandmother have with the 8 year old girl murder by strangulation dead body found in field

8 साल की बच्‍ची से दादी की क्‍या दुश्‍मनी? मुंह दबाकर की गई हत्‍या; खेत में मिली थी लाश

  • घर से थोड़ी ही दूर पर लोगों ने गेहूं के खेत में शिवानी का शव मिला था। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस पहुंचीं थी। पिंटू लाल भारतीया की तीन बेटियों में से एक शिवानी रविवार रात परिजनों के साथ सो रही थी। इसी बीच वह अचानक लापता हो गई थी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, करछनाWed, 5 March 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
8 साल की बच्‍ची से दादी की क्‍या दुश्‍मनी? मुंह दबाकर की गई हत्‍या; खेत में मिली थी लाश

प्रयागराज के करछना क्षेत्र में पुलिस चौकी भीरपुर के भिटार गांव में सोमवार शाम आठ साल की एक बच्‍ची का शव खेत में मिला था। पोस्‍टमार्टम और प्रारम्भिक जांच के बाद इस मामले में हत्या की पुष्टि हुई है। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह दबाकर बालिका की हत्या की बात सामने आई है। उधर, मामले में बालिका के पिता ने अपनी सौतेली मां यानी बच्‍ची की दादी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

भिटार गांव के रहने वाले पिंटू लाल भारतीया की तीन पुत्रियों में शिवानी (उम्र आठ वर्ष) रविवार रात परिजनों के साथ सो रही थी। इसी बीच वह अचानक लापता हो गई थी। परिजन खोजने में लगे जरूर थे लेकिन दूसरे दिन शाम चार बजे के करीब घर से थोड़ी ही दूर पर लोगों ने गेहूं के खेत में शिवानी का शव देखा था। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस पहुंचीं थी। घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी यमुनानगर विवके चंद्र यादव, एसीपी मेजा रवि गुप्ता भी पुलिस बल के साथ पहुंचे। फारेंसिक टीम ने कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेज दिया था। मंगलवार को पोस्टमार्टम हुआ तो बालिका के मुंह को तकिया कोई कपड़ा दबाने की वजह से मौत की पुष्टि हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर ले आया गया तो कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें:मोबाइल से निजी पलों के वीडियो चोरी, पति के दोस्‍त की कारस्‍तानी; कई बार किया रेप

देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। बच्ची का शव गांव पहुंचा तो प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। उधर मृतक शिवानी के पिता पिंटू भारतीया पुत्र हरिश्चंद्र ने तहरीर देते हुए पुलिस से आशंका व्यक्त किया कि मेरी सौतेली मांच चंदा देवी ने मेरी बेटी की हत्या कर शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने चंदा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। देरशाम को परिजनों ने डीहा गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें:18 से 40 साल तक के युवाओं की सरकार कर रही मदद, योगी कल बांटेंगे 125 करोड़ के ऋण

कई लोगों को हिरासत में लिया

भिटार गांव में बालिका की मौत मामले में मंगलवार को पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक शिवानी तीन बहन और एक भाई में दूसरे नंबर की थी। पिंटू भारतीया के पिता हरिश्चंद्र ने पहली पत्नी के दो बच्चे हैं। पहली पत्नी की मौत के बाद वह दूसरी शादी कर लिया था। गांव के लोगों ने बताया कि चंदा देवी व सविता के बीच अक्सर झगड़ा भी होता था। छह माह पूर्व सास बहू हुआ विवाद पुलिस तक पहुंच गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।