मोबाइल से चोरी हुए निजी पलों के वीडियो, पति के दोस्त की कारस्तानी; कई बार रेप की शिकार हुई पत्नी
- मोबाइल से पति-पत्नी के निजी पलों के ऐसे वीडियो और फोटो चुपके से अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिए, जिन्हें अश्लीलता की श्रेणी में रखा जा सकता है। इस कलयुगी दोस्त का घर में अक्सर आना जाना था। वीडियो-फोटो हासिल करने के बाद उसने पत्नी को ब्लैकमेल कर मजबूर किया और उसके साथ रेप करने लगा।

Blackmailing And Rape: यूपी के प्रयागराज के फाफामऊ में मोबाइल से पति-पत्नी के निजी पलों के वीडियो चोरी होने के बार पत्नी के साथ बार-बार रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस अपराध के पीछे सारी कारस्तानी पति के दोस्त की रही है। आरोप है कि उसी ने पति के मोबाइल से पति-पत्नी के निजी पलों के ऐसे वीडियो और फोटो चुपके से अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिए, जिन्हें अश्लीलता की श्रेणी में रखा जा सकता है। इस कलयुगी दोस्त का घर में अक्सर आना जाना था। अश्लील वीडियो-फोटो हासिल करने के बाद उसने पत्नी को ब्लैकमेल कर मजबूर किया और उसके साथ रेप करने लगा। वह बार-बार यह अपने दोस्त की पत्नी का शारीरिक शोषण करता रहा। यही नहीं, एक बार जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और घर में रखे 20 हजार रुपए भी उठा ले गया। हद से ज्यादा परेशान होने के बाद महिला ने मंगलवार को फाफामऊ थाने पहुंचकर अपने पति के दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
महिला फाफामऊ के वाराणसी रोड क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से बिलासपुर छत्तीसगढ़ की एक महिला वर्तमान में बनारस रोड फाफामऊ स्थित किराए पर अपने पति साथ रहती है। महिला का आरोप है कि लालगंज रायबरेली के रहने वाला राजकरन सिंह उसके पति का दोस्त है, जिसके कारण उसका पीड़िता के घर आना-जाना था।
इसी बात का फायदा उठाकर राजकरन ने महिला के मोबाइल से उसके और उसके पति के अश्लील वीडियो और फोटो अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया। कुछ दिन पहले राजकरन उसके घर पहुंचा और महिला को उसका अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद कई बार उसने महिला को यही धमकी देकर रेप करता रहा। पति के दोस्त के शारीरिक शोषण की शिकार महिला के लिए जब बर्दाश्त करना मुश्किल हो गया तो उसने राजकरन का विरोध किया। महिला के विरोध पर राजकरन गुस्से से बेकाबू हो गया। आरोप है कि उसने महिला के साथ मारपीट की। यही नहीं जाते-जाते घर में रखे 20 हजार रुपए भी उठा ले गया। घटना के चलते दुखी और भयभीत महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच कर जो भी तथ्य सामने आएंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।