बीएचयू पहुंचे सीएम, कार्यों में गुणवत्ता की दी हिदायत
Varanasi News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में बीएचयू के निर्माणाधीन नेशनल सेंटर फॉर एजिंग और ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया। यह सेंटर बुजुर्गों को एक छत के नीचे इलाज की सुविधा प्रदान करेगा। इसमें 200 बेड...

वाराणसी, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी प्रवास के दौरान सोमवार को बीएचयू में निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। सर सुंदरलाल अस्पताल के पास 147.39 करोड़ से निर्माणाधीन नेशनल सेंटर फॉर एजिंग आईएमएस और ट्रॉमा सेंटर में 119.47 करोड़ से बन रहे न्यू बिल्डिंग ऑफ क्रिटिकल केयर सेंटर के कार्यों को देखा। उन्होंने मैप के जरिए प्रगति जानी। कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। देश के तीसरे निर्माणाधीन नेशनल एजिंग सेंटर में बुजुर्गों को एक ही छत के नीचे इलाज की सुविधा मिलेंगी। अभी एम्स दिल्ली और मद्रास मेडिकल कॉलेज में ऐसा सेंटर चल रहा है।
बीएचयू अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में हर दिन आठ हजार से अधिक मरीज आते हैं। इसमें 1500 से अधिक 60 साल से अधिक आयु वाले (महिला और पुरुष) होते हैं। नेशनल प्रोग्राम फॉर हेल्थकेयर ऑफ द एल्डरली के तहत बनने वाले छह मंजिला सेंटर में 200 बेड पर बुजुर्गों को भर्ती की सुविधा होगी। वहीं, 119.74 करोड़ से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में बनने वाले 150 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट में तीन मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर होंगे। साथ ही यहां आईसीयू जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा 40 बेड का बर्न वार्ड भी बनवाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।