mother of 4 children was living with lover husband chopped with axe lover died in adityapur jharkhand प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी 4 बच्चों की मां, झारखंड में पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़mother of 4 children was living with lover husband chopped with axe lover died in adityapur jharkhand

प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी 4 बच्चों की मां, झारखंड में पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला

झारखंड के आदित्यपुर में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। पति को ये बात नागवार गुजरी तो उसने पत्नी के प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट डाला।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, आदित्यपुरFri, 16 May 2025 08:38 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी 4 बच्चों की मां,  झारखंड में पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला

झारखंड के आदित्यपुर में खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां के आरआइटी थाना क्षेत्र में एक प्रेमी और उसकी प्रेमिका को नींद में कुल्हाड़ी से वार करने का मामला सामने आया है। इस हमले में प्रेमी की मौत हो गई और प्रेमिका गंभीर है। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के कुलुपटांगा के रहनेवाले भोला उर्फ रितेश बिरुवा (35) बागबेड़ा के रहनेवाले राजेन्द्र मार्डी की पत्नी सीता मार्डी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों का प्यार परवान चढ़ा और सीता अपने पति को छोड़ एक साल पूर्व भोला के साथ कुलुपटांगा स्थित उसके आवास पर अपने चारों बच्चों को छोड़ रहने आ गई। इस बात से उसका पति राजेन्द्र काफी परेशान था। मामले को लेकर कई बार राजेन्द्र के साथ भोला ने मारपीट भी की थी।

इसके बाद से ही राजेन्द्र मार्डी दोनों को मौत के घाट उतारने का प्लान कर लिया था। बीती देर रात को राजेंद्र कुल्हाड़ी लेकर आदित्यपुर आरआइटी थाना क्षेत्र स्थित कुलुपटांगा राधा स्वामी सतसंग के पास भोला के घर पहुंचा और सोये अवस्था में भोला और सीता मार्डी पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में भोला की मौके पर मौत हो गयी, जबकि सीता गंभीर रूप से घायल हो गई।

इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और अनुसंधान शुरू कर दिया है। शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, घायल का इलाज चल रहा है। जबकि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बच्चे मां से आते थे मिलने, भगा दिया करता था मृतक

बताया जा रहा है कि मृतक रितेश उर्फ भोला के घर कई बार राजेन्द्र बच्चों को लेकर आया करता था। लेकिन भोला उसके साथ मारपीट कर उसे भगा देता था। इधर, सीता की एक पुत्री 16 वर्ष की है। वह भी अपनी मां से मिलने आया करती थी। बीती रात हुए घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।