सेल्फी लेने में गंगा में डूबी किशोरी
Varanasi News - वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी श्रुति कुमारी सेल्फी लेते समय गंगा में डूब गई। परिजनों ने शोर मचाया, लेकिन वह गहराई में चली गई। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को निकाला। घटना...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आदमपुर थाना क्षेत्र के गोलाघाट पर गुरुवार को सेल्फी लेते समय किशोरी गंगा में डूब गई। गोताखोरों की मदद से उसका शव बाहर निकाला जा सका। जहानाबाद (बिहार) के मौर्या नगर निवासी सुनील पाठक परिवार समेत वाराणसी आये थे। 16 वर्षीय बेटी श्रुति कुमारी समेत अन्य सभी परिजन दिन में गोला घाट पहुंचे। सभी एक साथ नहा रहे थे। तभी सेल्फी लेते समय श्रुति गंगा में गिर गई। परिजनों ने शोर मचाया, तब तक वह गहराई में चल गई। नाविकों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। सूचना पर गोताखोरों के साथ आदमपुर पुलिस पहुंची। काफी मशक्कत के बाद शव निकाला गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिजन रो-रोकर बेहाल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।