अच्छी खबर : नम्बर दबाएं और पाएं मुकदमों की जानकारी
फौजदारी तथा दीवानी मुकदमों में हुए आदेश और तारीखों की तत्काल जानकारी उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को कचहरी में कियोस्क मशीन लगायी गयी। अब अधिवक्ता या वादकारियों को मुकदमें से सम्बंधित जानकारी के लिए...
फौजदारी तथा दीवानी मुकदमों में हुए आदेश और तारीखों की तत्काल जानकारी उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को कचहरी में कियोस्क मशीन लगायी गयी। अब अधिवक्ता या वादकारियों को मुकदमें से सम्बंधित जानकारी के लिए बाबुओं के पीछे नहीं दौड़ना पड़ेगा।
सम्बंधित व्यक्ति कियोस्क पर मुकदमा नम्बर, अदालत का नाम टाइप करेगा। तत्काल उसे मुकदमे की स्थिति की जानकारी मिल जाएगी। गुरुवार को एडीजे (प्रथम) की कोर्ट के बाहर बरामदे में जिला जज दिनेश कुमार शर्मा ने कियोस्क मशीन का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि कियोस्क मशीन लम्बित मुकदमों की वस्तुस्थिति के बारे में अद्यतन जानकारी देगा। मुकदमे की अगली तिथि क्या है? किस स्थिति में है मुकदमा आदि की जानकारी आसानी से मिल जाएगी।
हाईकोर्ट के निर्देश पर हर जिले के न्यायालयों में कियोस्क मशीन लगायी जा रही है। इस मौके पर न्यायिक अधिकारी गुलाम उल मदार, सीपी सामंत, एडीजे रामचंद्र, राजेश्वर शुक्ला, सिस्टम अफसर संजीत पाठक, नोडल अधिकारी धीरेन्द्र सिंह, नाजिर सुरेंद्र सिंह, केके सिंह के अलावा अधिवक्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।