शादी के 8वें दिन पत्नी को लाठी से पीट उतारा मौत के घाट, बंदी
Varanasi News - चौबेपुर (वाराणसी) में राजू पाल ने अपनी 26 वर्षीय पत्नी आरती पाल की हत्या कर दी। उनकी शादी 9 मई को हुई थी। हत्या के बाद राजू भाग गया लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पहले उसने लूट का बहाना बनाया,...

चौबेपुर (वाराणसी), संवाद। अमौली (चौबेपुर) गांव में गुरुवार देर रात करीब 1 बजे राजू पाल ने 26 वर्षीय पत्नी आरती पाल के सिर पर लाठी से वारकर हत्या कर दी। दोनों की बीते 9 मई को ही शादी हुई थी। राजू पाल की यह तीसरी शादी थी। चौबेपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए राजू पाल को गिरफ्तार कर लिया है। मूल रूप से सारनाथ के सिंहपुर के रहनेवाले राजू पाल के पिता कतवारू पाल ने 11 साल पहले अमौली में दो बीघा जमीन खरीदी थी। तब से राजू और उसके भाई अपने-अपने परिवार के साथ यहीं रहते हैं। राजू की झोपड़ी अलग है, वह सारनाथ में अस्थाई दुकान लगाकर खाद्य सामग्रियां बेचता है।
राजू की दो शादियां पहले ही हुई थीं। अदलहाट (मिर्जापुर) निवासी पहली पत्नी शादी के एक साल बाद ही छोड़कर चली गई। दूसरी शादी गाजीपुर के लंका की युवती से हुई, जो 15 दिन बाद छोड़कर मायके चली गई। इसके बाद राजू पाल ने बीते 9 मई को भटौली दुर्गा मंदिर से जौनपुर के रतनूपुर (चंदवक) निवासी आरती पाल से शादी की। गुरुवार देर रात राजू पाल की झोपड़ी से चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही थी। आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि आरती लहुलूहान हाल में पड़ी थी। लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी। पीआरवी के बाद थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा फोर्स के साथ पहुंचे। आरती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी नीतू कादयान, एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह पहुंचे। मौका मुआयना किया। अस्पताल से भागा, तब शक गहराया नरतपुर स्थित सीएचसी पर जब आरती पाल को मृत घोषित किया गया। तब मौका देखकर राजू पाल भाग गया। पुलिस उसे ढूंढ़ने लगी तो मिला नहीं। इसके बाद उस पर शक गहरा गया। पुलिस ने करीब घंटे भर में उसे ढूंढ़ लिया और हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। फिर उसने हत्या की बात कबूली। खून धुलकर साफ करने की कोशिश की थी पुलिस की पूछताछ में पहले उसने लूट की कहानी गढ़ी। बताया कि देर रात चार लोग पहुंचे और लूट की नीयत से लाठी से पत्नी पर हमला कर दिया। जबकि झोपड़ी में लूटपाट करने जैसी कोई वस्तु नहीं थी। केवल एक मोटर पंप था। कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने हत्या की बात कबूली। हत्या के बाद राजू पाल ने खून साफ करने के लिए धुलाई भी कर दी थी। पुलिस ने कारण पूछा तो बताया कि पत्नी के सिर में अधिक दर्द था, खून बह रहा था। इसीलिए उसने धुलाई की। बहन के प्रेमी की हत्या में गया था जेल राजू पाल पहले भी हत्या में जेल जा चुका है। बहन के प्रेमी सारनाथ के पतेरवां निवासी गोलू पटेल की हत्या में राजू समेत उसके दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। हत्या में वह सात साल तक जेल था। बीते नवंबर में ही जेल से छूटकर आया था। घटनास्थल पर विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की टीम, डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।